International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

Indonesia Earthquake : भारी तबाही 34 की मौत ,600 से ज्यादा घायल ,इंडोनेशिया में भूकंप

◆भूकंप से दहला इंडोनेशिया, 34 की मौत, 600 से ज़्यादा घायल,

◆शुक्रवार को भूकंप के बाद, पश्चिमी सुलेवासी के गवर्नर कार्यालय की ध्वस्त इमारत को देखते लोग

देेेश दुुनिया : इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार तड़के भूकंप आया जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए और 600 से ज़्यादा लोग घायल हैं।इस भूपंक का केन्द्र मजेन शहर से 6 किलोमीटर पूर्वोत्तर में, 10 किलोमीटर गहराई में था।भूकंप से कम से कम 15000 लोग विस्थापित हुए हैं।मजेन शहर के उत्तरी भाग में भूकंप से एक अस्पताल ध्वस्त हो गया, जिससे एक दर्जन से ज़्यादा मरीज़ और स्टाफ़ के लोग मलबे में दबे हुए थे।

ममूजू शहर की राहत टीम के सदस्द अरीआन्तो ने एएफ़पी को बताया कि अस्तपाल ढह गया। मरीज़ और अस्पताल के कर्मचारी मलबे में दबे हुए थे जिन्हें निकालने की कोशिश जारी थी।भूकंप से ममूजू में कम से कम 26 लोग और 8 लोग पश्चिमी सुलेवासी के दूसरे भाग में मारे गए।इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपात एजेंसी के कर्मी, शुक्रवार 15 जनवरी 2021 को ममूजू में राहत काम में व्यस्त
ममूजू की आपात राहत एजेंसी के प्रमुख अली रहमान ने एएफ़पी को बताया कि मरने वालो की तादाद बढ़ सकती है, उम्मीद करते हैं ऐसा न हो, बहुत से मरे हुए लोगों की लाश मलबे में दबी हुयी है।रिपोर्ट के मुताबिक़, एक होटल और पश्चिमी सुलावेसी गवर्नर के दफ़तर को बुरी तरह से नुक़सान पहुंचा और बिजली की आपूर्ति भी बाधित थी।


कुछ सड़कें भी भूकंप से तबाह हुयीं जिससे राहत काम की रफ़्तार धीरी हो गयी थी



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh