Accidental News / दुर्घटना की खबरें

बहन को परीक्षा दिलाने बाइक से ले जा रहा भाई ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

अहरौला - आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम समदी में आज दिन शनिवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे अहरौला कप्तानगंज जर्जर हो चुकी रोड पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर वाजिदपुर के रहने वाले भाई-बहन दिवाकर पुत्र रामवृक्ष गौतम उम्र 23 वर्ष स्प्लेंडर बाइक से अपनी बहन आंशु 19 वर्ष और गांव के ही बहन के साथ पढ़ने वाली प्रियंका 20 वर्ष को बैठाकर घटनास्थल के पास कुछ दूरी पर संचालित राजकीय महिला महाविद्यालय पर बीए फाइनल ईयर का परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था की बाइक सड़क के गड्ढे में अनियंत्रित हो गई और पीछे से बस्ती भुजबल की तरफ से कप्तानगंज को जा रही खाली ट्रक के पिछले चक्के के नीचे दिवाकर का सर आ जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं साथ में बैठी बहन आंसू गंभीर रूप से घायल हो गई और दूसरी लड़की प्रियंका जो मामुली रूप से घायल हुई एक्सीडेंट की घटना देखते ही ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए सिंगल रोड होने के कारण रोड पर तुरंत जाम लग गया इसकी सूचना परिवार के लोगों को हुई तो पता चला कि महुआ चैनल के कार्यक्रम सुर संग्राम के विजेता वीरेंद्र भारती के चाचा का लड़का है और देखते ही देखते गांव और अगल-बगल के लोग सड़कपर इकट्ठा होकर सड़क पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर जाम लगा दिए सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और इसकी सूचना एसडीएम बुढनपुर प्रेमचंद मौर्या को दी गई वह भी कुछ ही पलों में घटनास्थल पर पहुंच गए वहीं सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव भी अपने लोगों के साथ परिवार को सांत्वना देने पहुंच गए जिस पर परिवार के लोगों को समझाते हुए एसडीएम बुढनपुर प्रेमचंद मौर्या ने कहाकि जितना भी संभव हो सकेगा परिवार की मदद की जाएगी और ट्रक चालक के खिलाफ हर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी इसी के साथ लगभग 2 घंटे चले जाम के बाद परिवार के लोग एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त किए तो पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुड़ गई मृतक के चाचा के लड़के गायक वीरेंद्र भारती ने प्रार्थना पत्र देते हुए ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है मृतक दो भाइयों में बड़ा था अभी 2 दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था वह दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट संस्था में नौकरी करता था माता और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh