National News / राष्ट्रीय ख़बरे

देश के 8 समुद्र तटों पर फहराया गया इंटरनेशनल ब्लू फ्लैग


●समुद्री किनारे तटीय पर्यावरण के स्वास्थ्य के संकेतक हैं; तटों की सफाई को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकताः प्रकाश जावडेकर

●भारत ने अगले तीन वर्षों में और 100 समुद्री तटों के लिए प्रतिष्ठित टैग प्राप्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया


नई दिल्ली: केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज वर्चुअल रूप से देश के 8 समुद्री तटों पर अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग फहराया। भारत ने 6 अक्टूबर, 2020 को इन समुद्री तटों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाण-पत्र उस समय प्राप्त किया जब यूएनईपी, यूएनडब्ल्यूटीओ, यूनेस्को, आईयूसीएन, आईएलएस, एफईई जैसे सदस्य संगठनों वाले अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने कोपेनहेगेन, डेनमार्क में पुरस्कार की घोषणा की। ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण वैश्विक रूप से मान्य पर्यावरण-लेबल हैं जिसे 33 कठोर मानकों के आधार पर डेनमार्क के फाउंडेशन फॉर एनवायरन्मेन्ट एजुकेशन द्वारा दिया जाता है। पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh