Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फसलों को आपदा नुकसान जोखिम से राहत के लिए फसल बीमा जरूरी, बीमा कराने के लिए इस नम्बर पर करें कॉल....

आजमगढ़ 17 दिसम्बर-- जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगन दीप सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे- सूखा, सूखे की अवधि, बाढ़, ओला, भूस्खलन, तूफान, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग एवं रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिमों, रोगो/कृमियों से क्षति की स्थिति के कारण बीमित फसल में नुकसान से उपज में कमी होने पर योजना में प्राविधान के अनुसार क्षतिपूर्ति देय होगी। जनपद में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजनान्तर्ग रबी 2021-22 अन्तर्गत गेंहूॅ, जौ, चना, मटर एवं आलू फसल आच्छादित है। गेहुॅ का बीमित धनराशि 63140 रू0 तथा प्रीमियम 947.10 रू0 प्रति हे0, जौ का बीमित धनराशि 39250 रू0 तथा प्रीमियम 588.75 रू0 प्रति हे0, चना का बीमित धनराशि 65286 रू0 तथा प्रीमियम 979.29 रू0 प्रति हे0, मटर का बीमित धनराशि 65528 रू0 तथा प्रीमियम 982.92 रू0 प्रति हे0, आलू का बीमित धनराशि 140650 रू0 तथा प्रीमियम की धनराशि 7032.50 रू0 प्रति हे0 निर्धारित है।
उन्होने कहा है कि ऐसे ऋणी कृषक जिन्होने किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण प्राप्त किया है, उनका बीमा बैंक शाखा द्वारा कर दिया जायेगा। इसमें प्रतिभाग न करने के लिए दिनांक 24 दिसम्बर 2021 तक कृषक द्वारा योजनान्तर्गत प्रतिभाग नही करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से सम्बन्धित बैंक शाखा को अवगत कराना होगा, अन्यथा की स्थिति में बैंक द्वारा सम्बन्धित कृषक के फसल का बीमा करते हुए प्रीमियम की धनराशि की कटौती कर दी जायेगी। गैर ऋणी कृषक स्वैच्छिक आधार पर अपने निकटतम जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0)/बैंक शाखा/बीमा कम्पनी के अधिकृत ऐजेण्ट के माध्यम से अपनी अधिसूचित फसल (गेंहूॅ, जौ, चना, मटर एवं आलू) का बीमा नियमानुसार प्रीमियम की धनराशि जमा कर बीमा करा सकते है। फसल बीमा कराने हेतु कृषक अपना आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, बैंक खाते का विवरण आदि अपने साथ रखे। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। जनपद हेतु वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 तक एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी आफ इण्डिया लि0 को नामित किया गया है। बीमा कम्पनी का टोल फ्री नं0- 1800116515 पर सम्पर्क कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-17-12-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh