Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रतापगढ़ में 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रामशंकर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : यूपी के प्रतापगढ़ में विजिलेंस टीम ने शुक्रवार 3 सितंबर 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर को घूस लेते ट्रैप कर लिया। विजिलेंस टीम ने एक दिन पहले ही प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के बाबू अनिल कुमार को रिश्वत लेते पकड़ा था।

विजिलेंस की प्रयागराज इकाई ने यह कार्रवाई शिक्षक प्रभाकर प्रताप सिंह की शिकायत पर की। विजिलेंस टीम ने शुक्रवार की सुबह ही यह कार्रवाई की। इससे जिले में हड़कंप मच गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षक प्रभाकर प्रताप सिंह से घूस के 10 हजार रुपये जैसे लिए उन्हें ट्रैप कर लिया गया।

यह है पूरा मामला
रामशंकर प्रतापगढ़ में विकास खंड सदर में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।
उन्होंने शिक्षक प्रभाकर प्रताप सिंह का लंबित बोनस दिये जाने के लिए घूस मांगी थी।
शिक्षक प्रभाकर प्रताप सिंह जूनियर हाईस्कूल बड़ा का पुरवा में तैनात हैं।
प्रभाकर प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी शिक्षक नेताओं को दी थी।
संघ के शिक्षक नेताओं ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा घूस मांगने की जानकारी विजिलेंस को दे दी।
इसके बाद विजिलेंस की टीम सक्रिय हो गयी।
विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचकर पूरा जाल बिछाया।
घूस की रकम देने के लिए प्रभाकर प्रताप सिंह ने रामशंकर को फोन करके बुलाया।
निश्चित स्थान पर घूस लेने के लिए रामशंकर पहुंचे।
जैसे ही उन्होंने घूस की रकम दस हजार रुपये लिया, विजिलेंस टीम ने उन्हें ट्रैप कर लिया।


विजिलेंस की टीम प्रदेश भर में सक्रिय
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस की टीम लगातार सक्रिय है। एक दिन पहले 2 सिंतबर 2021 को प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी विजिलेंस को रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की जानकारी विजिलेंस टीम को दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी सदर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh