Education world / शिक्षा जगत

सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड, और यूपी बोर्ड के तर्ज मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द - नन्दी

लखनऊ : प्रदेश सरकार के अल्पसंखयक कल्याण मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के दीये निर्देश।
सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड, और यूपी बोर्ड के तर्ज मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द - नन्दी

वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लिया गया महत्वपूर्ण फैसला
मंत्री नन्दी ने बताया कि कोरोना वायरस (covid–19) के कारण उत्त्पन असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत छात्र हित में सत्र को नियमित करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग की भांति उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त/ राज्यानुदानित मदरसों/ विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने तथा कक्षा 1 से 8 (तहतानिया/ फौकानिया) तक एवं कक्षा 09 व 11 के छात्र/छात्राओं को अगली कक्षा में कक्षोन्नित दिये जाने का निर्णय लिया गया है।कक्षोन्नित दिये जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग/माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा समय–समय पर निर्गत किए गिये/निर्गत किये जाने वाले शासनादेशों में उल्लिखित प्रावधानों/शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

मंत्री नन्दी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित शैक्षणिक सत्र 2020 की बोर्ड परीक्षाओं में सेकेंडरी कक्षा 10 एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12 के पंजीकृत छात्र छात्राओं के परीक्षाफल को तैयार करने एवं परीक्षाफल अंकों के अभिलिखित किए जाने की प्रक्रिया एवं आधारों के संबंध में अलग से आदेश निर्गत किये जायेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh