Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी में 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की हो चुकी है मौत, आज फिर से वोटिंग, 11 मई को परिणाम

लखनऊ : यूपी में 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की हो चुकी है मौत, आज फिर से वोटिंग, 11 मई को परिणाम। इस महामारी में उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव कराया जाना कितना भारी पड़ा है इसकी बानगी धीरे-धीरे देखने को मिल रही है कई जिलों में मतदान कर्मियों की चुनाव के दौरान मौत की खबरें सामने तो आई थी लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है वह चौंकाने वाला है आपको जानकर हैरानी होगी कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के 99 प्रत्याशियों की मौत हुई है इन सभी 99 ग्राम पंचायतों में आज चुनाव कराया जा रहा है।
मृतक प्रत्याशियों का जिलेवार विवरण-
कुशीनगर - 11, एटा - 1, गोरखपुर - 1, ललितपुर - 1, भदोही - 3, बाराबंकी - 7, फिरोजाबाद - 2, कौशांबी - 4, मुजफ्फरनगर - 1, वाराणसी -1, बहराइच - 7, औरैया - 3, जालौन - 2, मिर्जापुर - 4, बांदा - 4, उन्नाव- 8, बलिया - 6, सीतापुर - 1, अमेठी - 3, हमीरपुर - 1, संभल -2, सिद्धार्थ नगर - 1, कानपुर देहात - 2, मऊ - 2, अंबेडकर नगर - 1, कासगंज - 2, सोनभद्र - 5, बस्ती - 3, बुलंदशहर - 4, फर्रुखाबाद - 2, मुरादाबाद - 3, अलीगढ़ - 2
बता दें कि जिन 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की मौत हुई है उनमें से कितने की मौत संक्रमण से हुई है ये स्पष्ट नहीं है इन सभी 32 जिलों की 99 ग्राम पंचायतों में आज रविवार 9 मई को चुनाव कराया जा रहा है। 11 मई को सभी 99 सीटों के लिए मतगणना होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh