Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रामनवमी पर मुख्य मार्गों व घरों पर लहराया भगवा ध्वज

फूलपुर। चैत्र नवरात्रि में अष्टमी के बाद नवरात्रि का पर्व रामनवमी के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नवमी के दिन विशेष पूजन अर्चन, अनुष्ठान के बाद प्रत्येक घरों में विशेष पकवान (बसियौरा)के साथ माता की विदाई की गई तो मंदिरों में माता के रूपों के दर्शन के लिए भारी भीड़ देखी गई। घरों में कन्या पूजन किया गया तो बुढ़िया माता मंदिर पर जहां मेला लगा वहीं भवानी माता मंदिर पर विशेष महा आरती किया गया साथ ही परमहंस बाबा मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। रामनवमी पर कस्बे के मुख्य मार्गों व घरों पर भगवा ध्वज फहराया गया तो देर शाम भगवान श्री राम की झाँकी निकाली गई। हजारों भक्तों की भीड़ तथा कीर्तन मंडली के साथ प्रभु श्रीराम की झांकी आचारी बना मंदिर से शनिचर बाजार, शंकर जी तिराहा, ताज कटरा,बस स्टाप, मंगल बाजार, गल्ला मंडी होते हुए पुनः पुराना मिर्चा मंडी आचारी बाबा मंदिर पर पहुंचा। इस अवसर पर घरों में जहां दीप जलाया गया वहीं श्री राम जी की झांकी पर अपने अपने घरों से पुष्प वर्षा भी किया, राम,लखन, भरत, सत्रुधन, हनुमान के बाल्य रूप की झांकी देख हर कोई मंत्र मुग्ध होकर प्रभु श्रीराम का जयकारा लगा रहा था तो डीजे की धुन पर नौजवान जम कर झूम रहे थे महापर्व, रामनवमी झांकी यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु फूलपुर उपजिलाधिकारी के साथ फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह भारी पुलिस बल के साथ साथ चलते रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh