Interested News / मज़ेदार ख़बरे

भैंस, कुत्ता अब बिल्ली चोरी का पता लगाने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद .....

कानपुर। यूपी पुलिस के सामने भी अजीब चुनौतियां आती रहती है उसे कभी भैंस तो कभी कुत्ता का पता लगाने में जुटना पड़ता है ताजा मामला कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के डिफेंस कालोनी का है यहां एक महिला अपनी प्यारी बिल्ली चोरी होने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह बिल्ली दुनिया के दस सबसे खूबसूरत बिल्लियों में शामिल है जिसकी कीमत करीब 40 हजार रूपए है। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के चकेरी के नूरी रोड डिफेंस कालोनी निवासी जैनब अहमद ने मुताबिक, उनके पास परशियन प्रजाति की एक बिल्ली थी। वह उनके घर पर पिछले दो वर्षों से थी। इसे उन्होंने पंद्रह हजार रुपये में खरीदा था। आज उसकी कीमत लगभग 40 हजार होगी। बीते 11 अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे से गायब है। आरोप है कि बिल्ली को कोई चुरा ले गया है। जैनब ने पुलिस को तहरीर के साथ अपने बिल्ली के फोटोग्राफ और वीडियो भी दिए हैं। माना जा रहा है कि परशियन प्रजाति की बिल्ली दुनिया की दस सबसे खूबसूरत व मंहगी बिल्लियों के श्रेणी में आती है। उनके लंबे-लंबे बाल और गोल चेहरा सबको आकर्षित करते हैं। शरीर भी अन्य बिल्लियों की अपेक्षा काफी भरा होता है। इसे सिराज और सिराजी के नाम से भी जाना जाता है। इस जाति के बच्चों की कीमत पंद्रह हजार रुपये तक होता है, जबकि वयस्क बिल्ली की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर अधिकतम कीमत साढ़े तीन लाख तक हो सकती है। इस संबंध में थाना प्रभारी चकेरी मधुर मिश्रा ने बताया कि तहरीर तो मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh