Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महिला कल्याण मंत्री ने जनपद शामली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन का किया निरीक्षण

लखनऊ: 08 सितम्बर, 2022 प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री  बेबी रानी मौर्य द्वारा जनपद शामली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शामली द्वारा अवगत कराया गया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 350 एल०पी०एम०का है, जिसकी 30 बेड पर सप्लाई है। श्रीमती मौर्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे कक्ष, इमरजेंसी कक्ष के साथ-साथ महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा महिला मरीजों को फल वितरण किया और उनसे समस्याएं पूछी। उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अन्य जानकारी प्राप्त करते हुए  स्तनपान बढ़ाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के समय प्रदेश की ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण राज्यमंत्री  विजय लक्ष्मी गौतम, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, जिलाधिकारी जसजीत कौर,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh