Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जौनपुर के लाल ने फिर किया कमाल ,स्वर्ण पदक जीतकर किया जनपद का नाम नेपाल मे रौशन

जौनपुर जिले के समोधीपुर निवासी मो० मोबीन के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने नेपाल मे आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल प्रो लीग चंपिनशिप-2022 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जनपद के नाम को एक बार फिर पूरे भारत मे चमकाने का काम किया

 कालेज छात्र मोहम्मद आरिफ की इस शानदार उपलब्धि पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने आज बी.ए  के छात्र मोहम्मद आरिफ को कॉलेज मे सम्मानित किया

प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान  ने कहा शिक्षा के साथ-साथ हमें अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए जैसा कि मोहम्मद आरिफ ने देश के साथ-साथ जनपद एवंम कॉलेज का भी नाम रौशन किया है हम इनके सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

 इससे पहले भी इस होनहार बच्चे ने 1 माह पूर्व दिल्ली मे आयोजित नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक लाकर जनपद के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया था जिसके लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी ने आरिफ को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया और 10000 रुपए की आर्थिक मदद भी दिये थे

उससे पूर्व सिल्वर पदक जीतकर भी जनपद के मान सम्मान मे चार चांद लगाये थे

बताते चले की आरिफ के पिता एक पेंटर है और घर की आर्थिक स्तिथि भी अच्छी नही है उसके बाद भी सुविधाओ के अभाव मे आरिफ ने पदक जीतकर उन सभी के रोल मॉडल बनने का काम किया है जो सुविधाओ के अभाव के बावजूद अपने सपने को साकार करने मे लगे हुए हैं
आरिफ से बात करने  पर उसने बताया की उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक मे भारत के लिये पदक जीतकर लाना है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh