Accidental News / दुर्घटना की खबरें

गैस से भरा टैंकर पलटा, पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टला

चौबेपुर वाराणसी :क्षेत्र के ढ़कवा गांव के समीप सोमवार की सुबह  बालू लदी ट्रक बचाने के चक्कर मे एलपीजी गैस से भरा टैंकर ढ़कवा गांव स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर के सामने पलट गया। टैंकर चालक रविंद्र यादव मामूली रूप से घायल हो गया ।ग्रामीणों ने आनन फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया। टैंकर पलटने से प्रेशर गेज मीटर टूट गया था। जानकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने फायर ब्रिगेड व बाबतपुर गैस प्लांट को दी ।
 बताया गया है कि  हल्दिया पोर्ट से गोरखपुर जा रहे गैस टैंकर बालू लदी ट्रक को बचाने के चक्कर मे टैंकर अचानक रेलिंग तोड़ते हुए पलटकर गहरी खाई में जा गिरा। टैंकर के पलटते ही उसका प्रेशर गेज मीटर टूट गया। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई।
 मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी  अपने सहयोगियों के साथ  चारों तरफ रोड पर बैरिकेडिंग कर दी।  आनन-फानन मे गैस बाबतपुर बॉटलिंग प्लांट के इंजीनियर ने किसी तरह टूटे मीटर गेज को ठीक किया इसके बाद क्रेन बुलाकर टैंकर को खाई से टैंकर को बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh