Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टप्पेबाज बोला योगी सरकार का आदेश कोई गहना पहनकर नहीं चलेगा ,उसके बाद लगाया चूना


वाराणसी। जिले के गुरुधाम स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास बाइक सवार उचक्कों ने मंगलवार को बुजुर्ग महिला को झांसा देकर आभूषण लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला। भेलूपुर थाना अंतर्गत गुरुधाम चौराहा स्थित बढ़हल कोठी निवासी मालती उपाध्याय सुबह 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकालने गई थीं। हड़ताल होने की जानकारी पर पैदल ही वह घर लौट रही थीं। पीड़िता के अनुसार इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवक मुंह बांधकर पहुंचे और बोले कि योगी सरकार का आदेश है कि कोई गहना पहनकर नहीं चलेगा, जो सोना पहन कर चले उसका सोना निकलवा लो।
पीएम संसदीय कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना
इसके बाद हाथ से कंगन और अंगूठी उतरवाकर एक कागज में रखकर दे दिया। जब घर पहुंची और कागज की पुड़िया खोली तो उसमें गिट्टी का टुकड़ा निकला। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि टप्पेबाजी का सीसीटीवी कैमरे की माध्यम से शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। उधर, कालोनी के लोगों का आरोप था कि पुलिस की सख्ती नहीं है। गुरुधाम में ही प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय है, बावजूद भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। संसदीय कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर ही उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh