Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस अधीक्षक तथा ट्रस्ट के द्वारा 26 बच्चों का अच्छी तालीम दिलाने का उठाया जिम्मा :अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर तथा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 26 बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने का बीड़ा उठाए पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी नेराईन कोविड-19 के दौरान बंद पड़े स्कूलों के फिर से खुलने पर बच्चों को उनके कर्तव्यों का बोध कराने के लिए पुलिस लाइन के सभागार में कक्षा संचालित किया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी तथा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव द्वारा 26 बच्चों को गोद लेकर उन्हें अच्छी तालीम दिलाने के लिए शिक्षा खर्च का वीणा उठाया है बच्चों को उनके कर्तव्यों का बोध कराने के लिए पुलिस लाइन अंबेडकर नगर के सभा कक्ष में कक्षाएं संचालित होती रहती है। शनिवार को बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा के साथ पढ़ाई के महत्व पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए पुलिस लाइन के सभाकक्ष में मीडिया सेल प्रभारी दीपिका सिंह तथा आर आई त्रिभुवन नाथ की उपस्थिति में कक्षा का संचालन किया गया। इस दौरान बच्चों को शिक्षा का महत्व पर ध्यान आकृष्ट कराती हुई त्रिभुवन नाथ द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जिसके द्वारा सफलता के नए आयाम को प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने खासकर बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा ही आत्म सम्मान एवं सुरक्षा संभव है। इस दौरान प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव,जावेद , मोहम्मद इरफान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh