Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार भरा तेजाजी का मेला जामोली

भीलवाडा- राजस्थान :पंडेर उप तहसील के जामोली गांव में हर साल की भांति इस साल भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तेजाजी महाराज का मेला भरा तथा तेजाजी महाराज की जोत निकाली समिति के सदस्य राजकुमार धाकड़ ने बताया कि हर साल तेजाजी महाराज का मेला बहुत धूमधाम से भरता है और गांव में खुशहाली और भाईचारा बनाए रखने के लिए हर साल तेजाजी महाराज का मेला भरा जाता है तेजाजी महाराज के मंदिर को फूल मालाओं गुब्बारों से सजाया गया आप जाने वाले तेजा गायन भक्तों के ऊपर गांव की तरफ से पुष्प वर्षा की गई परंतु इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस मेले का आयोजन हो रहा है बाहर से तेजा गायन के लिए भक्त लोग आते हैं और ग्राम जामोली में जोत निकाली जाती है तेजा गायन करने वाली बाहर से आए मेहमानों को पारितोषिक व श्रीफल देखकर विदा किया शाम को भोजन प्रसादी वितरण की गई इस मौके पर समिति के सदस्य नाथू कीर, राकेश जैन, वंश प्रदीप सिंह राणावत, जितेंद्र सिंह राणावत, गोपाल नाथ, प्रभु कीर, रतन कीर, चंद्रेश जोशी, दिनेश कीर,सोहन धाकड़ आदि सदस्य मौजूद रहे 23 गांव ने भाग लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh