Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता को बम से उड़ाने की धमकी

  • 9 अगस्त 2021 को सुबह 9.30 बजे फोन पर दी गयी धमकी
  • सांसद संगमलाल की शिकायत पर ही आस्ट्रेलिया से गिरफ्तार हुआ था इंटरनेशनल डान रवि पुजारी
  • गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर सांसद संगमलाल गुप्ता ने पूरे मामले से अवगत कराया
प्रतापगढ़ : उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। सांसद संगमलाल को धमकी देने वाले शख्स ने उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर उसने बम से उड़ाने की धमकी दी है।

नई दिल्ली पहुंचे सांसद संगमलाल गुप्ता ने सोमवार 9 अगस्त 2021 को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पूरे मामले की जानकारी दी है। साथ ही पुलिस में भी शिकायत की है। सांसद संगमलाल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

8 अगस्त को सिरफिर ने दी थी गाली
प्रतापगढ़ से सांसद संगमलाल गुप्ता 8 अगस्त 2021 की रात प्रयागराज ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
रात में प्रयागराज ट्रेन पकडऩे के लिए जाते समय फाफामऊ में सांसद की गाड़ी को ओवरटेक कर सिरफिरे ने उन्हें गाली दी थी।
संगमलाल गुप्ता ने इस घटना की जानकारी दूरभाष पर आईजी प्रयागराज को दी थी।

9 अगस्त की सुबह मिली धमकी
सोमवार 9 अगस्त 2021 की सुबह सांसद संगमलाल गुप्ता नई दिल्ली पहुंच गये।
वह नार्थ एवेन्यू स्थित अपने आवास थे तभी सुबह 9.30 बजे उनके फोन पर धमकी भरा काल आया।
काल करने वाले ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी और न देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी।
रंगदारी मांगने ने सोमवार की शाम 5.30 बजे फिर काल करके 5 करोड़ रुपये की रकम पहुंचाने का स्थान भी बताया।
इस मामले की तहरीर सांसद संगमलाल गुप्ता ने नार्थ एवेन्यू थाने में दे दी है।
संगमलाल की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ था रवि पुजारी
मुंबई में सांसद संगमलाल गुप्ता का कारोबार है। यहां उनके परिवार के लोग रहते हैं।
इंटरनेशनल डान रवि पुजारी ने पूर्व में संगमलाल गुप्ता से रंगदारी मांगी थी।
रवि पुजारी की शिकायत संगमलाल गुप्ता ने पुलिस से की थी। उनकी शिकायत पर ही रवि पुजारी आस्ट्रेलिया से गिरफ्तार किया गया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh