Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिकायत पर भड़के जिम्मेदार, कार्य समूह को हटाने की फोन पर धमकी दे डाली समूह की महिलाओं में भारी अक्रोश

अतरौलिया-आजमगढ़ के विकास खण्ड अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम सभा चिस्तीपुर में 2020 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया था जिसका उपयोग अभी तक कोई नहीं करता, क्योंकि निर्माण कार्य को अधूरा छोड़कर ग्राम विकास अधिकारी कभी देखने तक नहीं गए ।सामुदायिक शौचालय में जो बैठने की सीट लगाई गई है वह टूटी सीट लगाई गई है तो वही जल निकासी के स्थान पर बालू डाला गया है जिससे जल निकासी भी नहीं हो सकती और दरवाजे भी टूटे पड़े है।सामुदायिक शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी सर्व मंगलम स्वयं सहायता समूह की रागिनी देवी को अप्रैल 2020 में सौंप दिया गया लेकिन सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा ही रह गया। जिसकी शिकायत स्वयं रागिनी देवी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी बलवंत कुमार को कई बार करने के बाद भी उसे देखने नहीं गए और कागजों में 2020 से ही सामुदायिक शौचालय को चालू दिखाया गया ।इसकी हकीकत देखने के बाद समाचार पत्रों ने इसे प्रमुखता से छापा गया। सर्व मंगलम स्वयं सहायता समूह की महिला रागिनी देवी ने बताया कि तो ग्राम विकास अधिकारी ने को 9:00 बजे रात को फोन पर धमकी देने लगे और भला बुरा कहते हुए देख लेने की धमकी दी और बोलने लगे कि हम आपको आप के समूह से हटवा देंगे और शौचालय की जिम्मेदारी से भी हटा देंगे। जिसके विरोध में सर्वमंगलम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन जताते हुए लापरवाह ग्राम विकास अधिकारी को हटाने की मांग की। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि शौचालय यदि अपूर्ण है और भुगतान करा लिया गया है तो यह गलत हुआ है। सच्चाई बताने वाली महिला को यदि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 9:00 बजे रात को फोन पर धमकाया गया है तो ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh