Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 09 एटीएम कार्ड, 01 मोटर साइकिल, 01 कार (स्विफ्ट) व नकदी बरामद - प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ : पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 प्रभांशु कुमार राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त एटीएम हैकर गिरोह की सूचना पर कस्बा कुण्डा के इण्डिया 1 एटीएम पर दबिश दी गई तो पुलिस को देखकर 01 व्यक्ति मोटर साइकिल से व 02 व्यक्ति कार से भागने का प्रयास किये । इस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों ही व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग नामों के एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किये गये हैं ।

पंजीकृत अभियोग-

01- मु0अ0सं0 165/21 धारा 420, 467, 468, 471, 411 भादंवि

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

01. धर्मेश कुमार पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल नि0 जनई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. धीरेन्द्र कुमार पुत्र रामदेव पाल नि0 जनई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. सचिन पाल पुत्र शिव बहादुर पाल नि0 जनई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़

बरामदगीः- 09 एटीएम कार्ड, 01 मोटर साइकिल, 01 कार (स्विफ्ट) व 715 रू0 नगद बरामद ।

पूछताछ का विवरण-

    गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं । इसके लिए हम एटीएम के पास खड़े रहते हैं, जो व्यक्ति पैसा निकालने आता है उसके नजदीक खड़े होकर चुपके से उसका कोड देख लेते हैं एवं उसका ध्यान भटकाकर एवं झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल कर क्लोन बना लेते हैं, और उस कार्ड से पैसे निकालकर हम लोग आपस में बांट लेते हैं ।

पुलिस टीम-

उ0नि0 प्रभांशु कुमार राय, उ0नि0 बैकुण्ठ नाथ, आरक्षी अजय कुमार व आरक्षी महेश कुमार मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh