राधा अष्टमी अवसर पर श्री शीतला माता मठिया मंदिर, जलालपुर में भक्ति और उल्लास
जलालपुर, अम्बेडकर नगर। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर श्री शीतला माता मठिया मंदिर, जलालपुर में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था, जहाँ माँ के सेवक नीरज जलालपुरी और उनकी टीम ने श्री राधा जी का जन्मोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया। विधि-विधान से श्री राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने माँ राधा के दिव्य जीवन और लीलाओं का स्मरण करते हुए आरती उतारी और भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी भक्ति व्यक्त की। पूजन के बाद एक विशेष केक काटकर माँ राधा को भोग लगाया गया, जिसे बाद में सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में बाँटा गया।
शुभम गुप्ता, आशीष जैन, विकाश निषाद ,सौरभ सैनी के राधाकृष्ण के जयकारों ने उपस्थित भक्तों के बीच आध्यात्मिक उत्साह का संचार किया। अभिषेक सोनकर ने भक्ति गीतों से समां बाँध दिया। वहीं डाकखाना परिसर में स्थित पंडाल में भी भक्ति का अनूठा वातावरण रहा। यहाँ गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में अखिलेश जायसवाल, हरि प्रसाद मिश्र, निखिल जायसवाल, आकाश गुप्ता, प्रहलाद शर्मा, मुकुल गुप्ता सहित कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। गणेश जी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।



















































Leave a comment