Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सारा रारा रार.....होली है ....चढ़ने लगा होली का रंग, बाजारो में बढ़ी रौनक

अतरौलिया।चढ़ने लगा होली का रंग, बाजारो में बढ़ी रौनक।
बता दे कि रंगों का त्योहार होली पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। त्योहारी सामानों जैसे मेवा, रंग, पिचकारी से बाजार तथा ग्रामीण अंचलों की दुकानें सज गयी हैं। हर साल होली पर कुछ न कुछ नया होता है। इस बार भी त्येाहार पर हर्बल गुलाल की डिमांड देखी जा रही है। खास बात यह है कि पिचकारी बाजार में चाइना के साथ देशी उत्पाद भी सजाए गए हैं। ग्राहकों की भीड़ से बाजारों में रौनक बढ़ी है जिसे देख कारोबारी उत्साहित हैं।
28 मार्च को होलिका दहन के बाद अगले दिन रंग-गुलाल उड़ाए जाएंगे। महज कुछ ही दिन का वक्त शेष बचा है। पर्व पर रंग, पकवान और नए कपड़ों का खास महत्व रहता है। नगर पंचायत समेत ग्रामीण इलाकों में भी छोटी-बड़ी बाजारों में रौनक बढ़ गई है। सड़क की पटरियों पर रंग-अबीर, पिचकारी, पापड़ की दुकानें सज गई हैं। परचून की दुकानों में भी मेवा, मैदा और वनस्पति के खरीदारों की भीड़ दिख रही है। हर साल की तरह इस बार भी बाजार में कुछ न कुछ नए आइटम देखने को मिल रहे हैं। देशी के साथ ही चाइनीच पापड़-चिप्स से दुकानें सजी हैं। पिचकारी बाजार में इस बार चाइनीज के साथ देशी आइटमों की ज्यादा डिमांड दिख रही है। इसमें तरह-तरह के कार्टून, मास्क आदि बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। रंग और गुलाल की खरीदारी में लोगों को काफी सावधानी बरतते देखा जा रहा है। लोग केमिकल युक्त के बजाय हर्बल गुलाल और रंग को ज्यादा पस्सन्द कर रहे। नगर क्षेत्र में बरन चौक गोला बाजार सदर बाजार केसरी तिराहा बब्बर चौक जैसे स्थानों पर रंग अबीर गुलाल पिचकारी की दुकानें पूरी तरह से सजी हुई है और विक्री का दौर चल रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव का माहौल है और अच्छी बिक्री होने का संकेत मिला है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh