International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

ग़ज्ज़ा पट्टी पर भीषण बमबारी जारी रखते हुए इस्राईल ने दक्षिण लेबनान पर भी कई गोले दाग़े

ग़ज्ज़ा पट्टी पर भीषण बमबारी जारी रखते हुए इस्राईल ने अब दक्षिण लेबनान पर कई गोले दाग़े हैं।

लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि इस्राईली सेना ने लेबनान की ओर 22 गोले दाग़े हैं।


ज़ायोनी शासन का दावा है कि दक्षिण लेबनान से छह रॉकेट फ़ायर किए गए थे, जिसके जवाब में लेबनान पर गोलाबारी की गई है।

इस्राईल द्वारा लेबनान पर की गई गोलाबारी में पहुंचने वाले संभावित नुक़सान की अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

ग़ज्ज़ा पर पिछले 8 दिन से जारी इस्राईल की भीषण बमबारी और युद्ध अपराधों में 60 बच्चों समेत कम से कम 220 लोग शहीद हो चुके हैं। वहीं घायलों की संख्या 1,500 से ज़्यादा है।

इस्राईल की बमबारी के जवाब में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुटों के रॉकेट हमलों में अब तक 10 इस्राईलियों के मारे जाने की ख़बर है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र शांति फ़ोर्स (UNIFIL) का कहना है कि लेबनानी सेना के समन्वय से दक्षिणी लेबनान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

संयुक्त राष्ट्र शांति फ़ोर्स का कहना है कि लेबनान के रशाया अल-फ़ुख़र से रॉकेट दाग़े गए थे, जिसके बाद सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh