Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh| विश्व यूनानी दिवस पर एक जुट हुए चिकित्सक

आजमगढ़। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ के तत्वावधान कल शाम स्थानीय होटल तरुण ईन के सभागार में विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर हकीम अज़मल खान साहब का जन्मोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया है। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सगड़ी राजकुमार बैठा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ. गीता वर्मा, पूर्व नीमा अध्यक्ष डॉ. वी.एस. सिंह, डॉ. डी. डी. सिंह, नीमा अध्यक्ष डॉ. अजीम अहमद द्वारा संयुक्त रूप से हकीम अज़मल खान के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजकुमार बैठा को डॉ. वी.एस. सिंह और डॉ. अबु शहमा द्वारा बुके देकर स्वागत सम्मान किया गया, विशिष्ट अतिथि डॉ. गीता वर्मा को डॉ. आरती सिंह और डॉ. मनीषा मिश्रा द्वारा बुके देकर स्वागत सम्मान किया। "विश्व यूनानी दिवस" के अवसर पर एक चिकित्सकीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. शबनम परवीन, डॉ. शहजाद आलम और डॉ. अलाउद्दीन ने अपने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि राजकुमार बैठा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के समय में यूनानी और आयुर्वेदिक दवाओं ने पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया। इन्हीं दवाओं की वजह से ही हमारे देश में मृत्यु दर इतनी कम थी। विशिष्ट अतिथि डॉ. गीता वर्मा ने आज के परिवेश में यूनानी चिकित्सा के अपनत्व को सराहा तथा उपस्थित सभी चिकित्सकों से इसे और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.एस. सिंह ने प्राचीन काल में आयुर्वेद और यूनानी की महत्ता और उपयोगिता का विशद वर्णन किया। डॉ. डी. डी. सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण भारत देश में घर के किचन से ही आयुर्वेद और यूनानी की शुरुआत हो जाती है। हम हर रोज अपने खाने के मसाले के रूप में आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं का सेवन शुरू से ही करते आ रहे हैं। यही वजह है कि अन्य देशों की तुलना में हमारे देश में कोविड 19 का खतरा काफी कम था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी. एस. सिंह ने तथा संचालन डॉ. अबु शहमा ने किया। विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर जिले के यूनानी चिकित्सकों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें फूलपुर से डॉ. नईम अहमद, चाँदपट्टी से डॉ. नदीम अहमद, मुबारकपुर से डॉ. सलमान अख्तर, शहर से डॉ. शहजाद आलम और डॉ. शबनम परवीन शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में नीमा परिवार द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्रम और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. डी.डी. सिंह, डॉ. ए.एस. खान, डॉ. वी.पी. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. मनीष राय, कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. पी.एन. मिश्रा, डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. साकिब जमाल, डॉ. ताहिर अहमद, डॉ. जगदीश यादव, डॉ. एस.सी. यादव, डॉ. उमेश पाण्डेय, डॉ. अबुल बशर, डॉ. उपेंद्र दुबे, डॉ. रीता दुबे, डॉ. मनीषा मिश्रा, डॉ. नूर बानो, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. शाह खालिद, डॉ. महेंद्र विश्वकर्मा, डॉ. मनोज जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh