Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सूर्य मित्र योजना के तहत राजकीय आई0टी0आई0 लखनऊ में निःशुल्क अल्पकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारम्भ

लखनऊ: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अन्तर्गत सूर्य मित्र योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलींगज लखनऊ में निःशुल्क अल्पकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसके लिए संस्थान में पंजीकरण आवेदन प्रारम्भ हो गया है। उक्त जानकारी आर0एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 लखनऊ द्वारा दी गयी है।
सूर्य मित्र योजना के तहत 3 सेक्टरो में 4 कोर्सों में अवधि 3-3 माह के लिए प्रारम्भ किया जाना है जैसे 1-सेक्टर-ग्रीन जॉब में सोलर पी0वी0 इन्स्टॉलर, 2-सेक्टर-ऑटोमोटिव में फोर व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन 3-सेक्टर- इलेक्ट्रानिक्स् में ड्रोन सर्विस टेक्नीशियन एवं 4-सेक्टर-इलेक्ट्रानिक्स् में बैटरी सिस्टम असेम्बली ऑपरेटर कोर्स प्रारम्भ होना है।
उपरोक्त अल्पकालीन कोर्स में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा आई0टी0आई0 अथवा डिप्लोमा साथ ही आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त ले सकते है किसी भी जानकारी के लिए एस0पी0 निगम, कार्यदेशक/प्रशिक्षण प्रभारी से उनके मोबाईल नम्बर 9415436854 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh