Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कई वर्षों से बंद पड़े मुर्गी फार्म में पूर्व प्रधान व घर का नौकर रह चुका 55 वर्षीय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटका मिला वहीं क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा

बिलरियागंज / आजमगढ़  : रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करखिया रुस्तम सराय निवासी दिलीप कुमार पुत्र सूर्य देव उम्र लगभग 55 वर्ष  मूल रूप से बिहार का रहने वाला था लगभग 40 वर्षों से दिलीप अभिषेक सिंह पुत्र प्रभाकर सिंह ग्राम करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार के घर रहता था नौकर के रूप में और बीते वर्षो जब प्रधानी की एससी सीट हुई तो गांव का 2015 से 2020 तक ग्राम प्रधान भी रहा यही का निवासी हो गया था आज उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दुरी पर शिवान में पूरब तरफ लगभग 10 वर्षों से बंद पड़े  श्रीकांत सिंह पुत्र सिंहासन सिंह निवासी करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार के मुर्गी फार्म में रस्सी के सहारे शव लटका मिला सुबह जब मुर्गी फार्म स्वामी भूसा लेने आए तो देखे कि रस्सी के सहारे वह मृत पड़ा है और इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाने रौनापार थाने पर दी  रौनापार थाने पर वही सुचना पर रौनापर थाने के एसआई उमाशंकर  एसआई ओमप्रकाश सिंह कांस्टेबल अवधेश यादव व अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों कि मैजुदगी में  शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरवा कर पीएम के लिए भेजा और घटना की छानबीन में जुटी हुई है वहीं पर इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं लोगों का कहना है कि दिलीप खाना-खाकर 9:00 बजे सो गया सुबह जब हम लोग दिलीप को घर नहीं देखे तो खोजबीन करना सुरु कर दिए तब तक सूचना मिली कि मुर्गी फार्म में मृत अवस्था में पड़ा है शराब पीने का आदी था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh