Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है डॉक्टर सुधाकर सिंह.........…

शाहगंज जौनपुर।    डी डी आर चिल्ड्रन कान्वेंट स्कूल ताखा शाहगंज का वार्षिक समारोह कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ,बता दें कि यह कार्यक्रम विगत 27 जनवरी  को बड़े धूमधाम के साथ विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया

। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन वर्मा ने किया, कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , नन्हें बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर जहां नृत्य प्रस्तुत किया तो, वही कविता, लघु नाटक और हास्य रस के साथ-साथ तमाम संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा शाहगंज के प्राचार्य डॉक्टर सुधाकर सिंह रहे । वार्षिकोत्सव के दौरान ' राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा ' के प्रचार प्राचार्य ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ,' किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए शिक्षा माने तो रखती ही है, साथ में संस्कारी होना भी आजके युग में उतना ही माने रखता है जितना की शिक्षा। बता दें कि इस दौरान स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में आज की आधुनिक शिक्षा माने रखती है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक  सत्यनारायण राय ने किया। इस दौरान स्थानीय लोगों, विद्यालय परिवार के साथ तमाम छात्र छात्राओं से परिसर खचा खच भरा हुआ था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh