Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी ने किया तहसील का वार्षिक निरीक्षण

फूलपुर।जिलाधिकारी विशाल  भरद्वाज ने शुक्रवार को फूलपुर तहसील का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तहसीलदार न्यायालय के सामने पुराने वादों की सूची न लगाये जाने पर नाराजगी जताई।उन्होने पूराने वादो को वरीयता के आधर पर निस्तारित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी लगभग 11 बजे तहसील मुख्यालय पर पहुंचे।निरीक्षण के क्रम में तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।वे एसडीएम कोर्ट भी पहुंचे जहाँ कागज़ातों का रख रखाव देखा। खतौनी जारी पटल पर कितनी खतौनी की नकल जारी की जाती है उसका रिकार्ड न होने पर रिकार्ड रजिस्टर बनाने का सुझाव दिया।माल कान रजिस्टर,मिसिल बन्द पंजिका का भी अवलोकन किया।संग्रह कार्यलय पहुचने पर राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिये कहा।आरके दफतर में दो कर्मचारी अवकाश पर थे।उनका विवरण मांगा सुरक्षित  कार्यलय में पूराने दाख़िल दफ्तर किए गये दस्तावेजू को देखा।उन्होने इसमें दीमकों से बचने के लिए दीमक रोधी दवाओ का प्रयोग करने के लिए कहा। निर्वाचन कार्यालय में वहाँ तैनात आपरेटरों से बात चीत किया।मतदाताओ का नाम जोड़ने और  बढ़ाने का रजिस्टर तैयार करने के लिये कहा।इसके बाद डीएम ब्लाक मुख्यलय पहुँचे जहाँ ओपेन जिम और निर्माण सभगार का डाइस देखा उन्होने बीडीओ से साफ़ सफ़ाई पर  ध्यान देने के लिए कहा।उन्होंने कहा कहा कि वार्षिक निरीक्षण कार्यों में सुधार के लिए किया जाता।इस मौके एसडीएम फूलपुर जितेंद्र कुमार गंगवार,बीडीओ फूलपुर बाबूराम पाल,लेखाकार अरविंद अस्थाना, राजेश पांडेय,अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh