Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दिनेश सिंह को मिला बीमा क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

सुल्तानपुर जिले के थाना चांदा ग्राम सफीपुर के निवासी दिनेश सिंह को बीमा क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल ऑफ अमेरिका सैटेलाइट शाखा कादीपुर में कार्य करते हुए विश्व की अग्रणी बीमा संस्था भारतीय जीवन बीमा द्वारा लगातार छठवीं बार प्राप्त हुआ है दिनेश सिंह ने अपनी क्षमता एवं प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए, यह पुरस्कार छठवीं बार अपने नाम कर लिया है दिनेश सिंह के विकास अधिकारी श्री डीके सिंह ने बताया कि यह 1956 से अभी तक लगातार छठवीं बार एमडीआरटी होने का गौरव सुल्तानपुर से सिर्फ दिनेश सिंह को प्राप्त हुआ है सैटेलाइट शाखा कादीपुर के शाखा प्रबंधक श्री हरी लाल यादव जी ने बताया की लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कठिन प्रतियोगिता के इस युग में हिम्मत एवं लगन से काम करने वालों की आज भी कमी नहीं है इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस ने विषम परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारा उसी की विजय पताका फहराई गई कुछ ऐसे ही दिनेश जी ने करके दिखाया है वे आज भी अपनी प्रतिभा के दम पर, एलआईसी में नया मुकाम बनाने वाले दिनेश सिंह और अभिकर्ता  के रूप में भर्ती होकर आज हजारो लोगों को भी बीमित करके बचत एवं सुरक्षा के बेजोड़ संगम में सुरक्षित किए हैं वहीं मुख्य जीवन बीमा सलाहकार बनकर लगभग 75 लोगों को अभिकर्ता के रूप में भर्ती करके इन्होंने अच्छा खासा रोजगार भी दिया है साथ ही वह स्वयं भी इतिहास रच रहे हैं जो दूसरों के लिए उदाहरण हैं कैलेंडर वर्ष 2022-2023 में मिलने वाला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के रूप में एमडीआरटी इन्होंने समय के 2 माह पूर्व भी सफलतापूर्वक प्राप्त कर उन सबको दिखा दिया है जो समस्याओं को सामने रखते हैं लगातार छ:वर्ष से  एमडीआरटी कर रहे तथा पिछले कई सालों से लगातार शतक वीर होने वाले दिनेश कुमार सिंह ने सुल्तानपुर के पहले शख्सियत हैं,दिनेश सिंह का यह सुझाव है व्यक्ति जो चाहे वही कर सकता है शाखा कादीपुर के शाखा प्रबंधक श्री हरिलाल यादव सर ने बताया की सुल्तानपुर में कार्यरत करीब 25 सौ अभीकर्ताओं में इस वर्ष और लगातार छठी बार ऐतिहासिक एमडीआरटी केवल दिनेश सिंह ने किया है इस करिश्माई प्रदर्शन पर मैं बहुत ही प्रसन्नता एवं गर्व महसूस कर रहा हूं इस मौके पर सुल्तानपुर के मुख्य प्रबंधक श्री श्रीवास्तव सर दोनों सहायक शाखा प्रबंधक श्री शैलेंद्र एवं श्री जोशी सर ने बहुत ही सराहना की है तथा इस मौके पर फैजाबाद मंडल के समस्त अधिकारियों ने श्री दिनेश सिंह की सराहना की है सैटेलाइट शाखा कादीपुर के शाखा प्रबंधक श्री हरी लाल सर एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री पंकज सिंह जी ने बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया है। दिनेश सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती इस राजी सिंह भाभी श्रीमती निशा सिंह, पत्नी श्रीमती सविता सिंह (शिक्षिका) एवं प्रभात प्रशांत प्रांजल प्रतीक एवं अपने मित्र जीवन बीमा सलाहकार डॉ धर्मेंद्र तिवारी और अनिल शर्मा को दिया है श्री सिंह को इस मौके पर उपस्थित अजय सिंह, नीरज सिंह, पंकज सिंह, दिनेश सिंह उमेंद्र सिंह विपिन सिंह राजन कुमार जग प्रसाद उपाध्याय कमलेश कुमार,नंदलाल कुलदीप राय रमाशंकर पाल अंकित उमेश पांडेय बाल गोविंद विकाश त्रिपाठी शान्ति देवी राज नारायण पाल  ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh