Religion and Culture / धर्म और संस्कार

कांवड़‍ियों से पटी भगवान शिव की काशी नगरी , वाराणसी सावन माह में गंगा स्‍नान काफी चुनौती साबित

वाराणसी। काशी में मनभावन सावन आ चुका है और बाबा दरबार से लेकर काशी की गांव और गलियां आस्‍था में डूबी हुई हैं। इस बात की भी है कि बाबा दरबार में गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़ यात्री गंगा स्‍नान भी करने पहुंच रहे हैं लेकिन गंगा में उफान की स्थिति होने की वजह से चुनौती भी काफी बढ़ गई है। 
ऐसे में सावन माह में गंगा स्‍नान काफी चुनौती साबित होने जा रही है। चुनौतियों के बीच काशी में सावन भर आस्‍था गंगा तट से लेकर बाबा दरबार तक जारी है। गंगा का जलस्‍तर लगातार बढ़ रहा है और गंगा में नौका विहार करने वालों की भीड़ भी नौकाओं पर खूब नजर आ रही है मगर यह खतरे की भी चेतावनी है।
  नौका विहार करने वालों  के आने का क्रम जारी है और आस्‍था का सावन गंगा की लहरों पर इन दिनों परवान चढ़ रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh