Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाषा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा बीएमआई शिविर एवं आहार परामर्श सत्र आयोजित

लखनऊ: 03 सितंबर, 2022 01 से 07 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह समारोह के दौरान ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के गृह विज्ञान विभाग द्वारा आज ग्राम रपरा लखनऊ में बीएमआई शिविर एवं आहार परामर्श सत्र आयोजित किया गया। इसका आयोजन डीन विज्ञान संकाय, डॉ ततहीर फातमा, डॉ कल्पना देवी तथा डॉ जैनब मौलाई, (गृह विज्ञान विभाग) तथा छात्राओं की टीम द्वारा किया गया तथा इसमें ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों की बीएमआई एवं आहार संबंधी परामर्श दिया गया।
गृह विज्ञान विभाग की छात्रओं ने ‘पोषण अभियान’ नुक्कड़ नाटक के जरिये आयरन कैल्शियम की कमी के कारण होने वाले लक्षणों पर प्रकाश डाला तथा इन खनिजों की कमी के बारे में गांव के निवासियों को जागरूक किया। महिलाओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों को जैसे, मासिक धर्म के दौरान किस तरह के आहार लिए जाए, बच्चों के स्वास्थ्य को कैसे सुधारा जाए, स्वयं सहायता समूह कैसे बनाया जाए? आदि पर  विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान ने उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए ये भी आश्वस्त  किया कि विश्वविद्यालय का गृह विज्ञान विभाग महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। परामर्श सत्र में महिलाओं के साथ ग्राम प्रधान बाबू लाल वर्मा भी उपस्थित रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh