Health News / स्वास्थ्य समाचार

आँखों का निःशुल्क इलाज के लिये लगा कैम्प : प्रयागराज

आज दिनाक ७/०२/२०२१ को नईबाज़ार कर्मा बाज़ार में आंखो का निशुल्क ईलाज किया गया जिसके आयोजक सैफ असफाक सिद्दीकी ने किया सिद्दीकी ब्रादर के बैनर तले इस सिविर का आयोजन हुआ वॉर्ड न० ५७ के जिला पंचायत प्रत्यासी सैफ असफाक सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव आते जाते रहते है लेकिन ये हमारा फर्ज है कि हम मजलूमों की आवाज बन सके मुख्य अतिथि M.H siddiqui dr.M.I Khan E.Khan रहे इस अवसर पर नोडल अधिकारी राशिद सिद्दीकी बाबा ने कहा कि खिदमत खलक से खुदा मिलता है और ऐसे काम को कर के दिल को खुशी मिलती है और लोगो की भलाई का मोका बड़े गर्व कि बात होती है M.H siddiqui ने कहा कि मै सैफ असफाक के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला के खड़ा रहूंगा लोगो कि भलाई करता रहूंगा D.r. M.I Khan ने कहा 798 लोगों का निशुल्क इलाज हुआ कि लोगो की भलाई ही इंसानियत है मेरे द्वारा ५० प्रतिसत छूट दी जाएगी कर्मा हॉस्पिटल में कोई भी मरज हों E.Khan ने कहा कि knpc के छात्रों द्वारा ऐसे ही काम हमेशा किए जाते रहेंगे लोक सभा प्रत्यासी परवेज असफाक सिद्दीकी ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य कि बात है कि ऐसे सीविर कराने के मौके हमे मिलते है इस अवसर पर dr.Amit अप्टो निरंजन यादव फिजियोथैेपिस्ट k.p Singh Patel अपटो akib siddqui sahnwaj siddiqui hem bind Rupali Gautam waseem siddiqui sameem प्रधान अख्तर प्रधान अख्तर बीडीसी अकरम सिद्दीकी अखिलेश ओझा दानिश सिद्दीकी आरिफ सिद्दीकी अयान निरंजन यादव फिजियोथेरपिस्ट अफसर सिद्दीकी दिवाकर पटेल सांती पटेल विनय साहिल पूजा जुबैर मरियम सेख सेलजा वंदना रंजीत आदि लोग मौजूद रहे।
राशिद सिददीकी बाबा ने कहा कि आने वाले समय में सिद्दीकी ब्रदर के बैनर तले ऐसे प्रोग्राम होते रहेंगे इसके बाद स्त्री रोग वशेषज्ञ मनीषा ठाकुर प्रचार्यया कर्मा नर्सिंग कालेज के द्वारा निशुल्क ईलाज किया जाएगा और दांत रोग विशेषज्ञ का शिविर होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh