Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाबा के गर्भगृह में फोटो खींचते सिपाही की फोटो वायरल-ड्यूटी से हटाया गया- वाराणसी


वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में तस्वीर खींचते हुए जिस युवक की फोटो गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वो वहीं ड्यूटी पर तैनात था। इस तस्वीर में सिपाही बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह की तस्वीर लेता हुआ नजर आ रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उक्त सिपाही को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया। साथ ही जांच कराने के भी आदेश दिए हैं। आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है।
बाबा के गर्भगृह में मोबाइल कैमरा समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है। किसी वीआईपी के आगमन के दौरान ही कैमरा गर्भगृह में जाता है। इस बीच गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में फोटो लेते लेते हुए एक युवक की तस्वीर मंदिर के कैमरे में कैद हो गई।
इसके बाद बाबा का लाइव दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं ने उसकी स्क्रीनशॉट भी शेयर करनी शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जांच में पता चला है कि उस व्यक्ति का नाम शशांक शेखर है जिसने गुरुवार को गर्भगृह में घुसकर मोबाइल से ज्योतिर्लिंग की फोटोग्राफी की थी। सिपाही शशांक शेखर मंदिर में ड्यूटी पर लगा था। जिसके बाद सिपाही को ड्यूटी से हटा दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh