Business News / ख़बर कारोबार

GOLD-SILVER PRICE: सोने के मूल्य मे उतार-चढ़ाव बरकरार, जानें आज के रेट्स

Gold-silver: सोने-चांदी मे उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन लगातार तेजी के बाद अब सोने के भाव (Gold Price) में नरमी देखने को मिल रही है। बात करें बीते दिनों की सोने में गिरावट दर्ज की गई है। सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये के आंकड़े से नीचे आ गया है। शुक्रवार को सोने की कीमतें 59,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुईं। वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी दिन गोल्ड का भाव 60,322 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ था।
हफ्तेभर में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव रहा जारी
IBJA Rates  के अनुसार, इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने की कीमतें 59,601 रुपये पर बंद हुईं। मंगलवार को भाव में तेजी देखी और ये 60 हजार रुपये के आंकड़े को पार कर 60,003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं। बुधवार को सोने का रेट 59,957 और गुरुवार को 59,570 रुपये पर प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ। शुक्रवार को सोने थोड़ा महंगा होकर 59,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
वहीं बात करें 24 कैरेट की तो IBJA के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम बीते दिन यानी 9 जून को अधिकतम 59,976 रुपये रहा। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 59,736 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh