National News / राष्ट्रीय ख़बरे

30 अप्रैल तक भेजी जा सकेंगी अशोक चक्र पुरस्कार की सिफारिशें

लखनऊ: 17 अप्रैल स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले अशोक चक्र श्रृंखला के अंतर्गत शौर्य पुरस्कारों की सिफारिशें आगामी 30 अप्रैल तक गृह मंत्रालय भारत सरकार को उपलब्ध कराई जानी हैं।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव  जितेंद्र कुमार की ओर से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस विषय में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर घोषित किये जाने वाले अशोक चक श्रृंखला के अन्तर्गत देय पुरस्कारों यथा अशोक चक्र, कीर्ति चक एवं शौर्य चक्र हेतु सिफारिशें/प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में कतिपय निर्देश देते हुए दिनांक 30 अप्रैल, 2023 तक उक्त सिफारिशें भेजे जाने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया है कि उक्त श्रृंखला के अन्तर्गत देय पुरस्कार हेतु यदि कोई प्रस्ताव भेजा जाना हो तो उक्त प्रस्ताव को दिनांक 30 अप्रैल, 2023 तक गृह मंत्रालय, भारत सरकार को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh