Crime News / आपराधिक ख़बरे

आजमगढ़ : महिला लेखपाल से अश्लील गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी, आरोपी पर FIR दर्ज

आजमगढ़ : महिला लेखपाल से अश्लील गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी, आरोपी पर FIR दर्ज

आजमगढ़ जनपद में तैनात एक महिला लेखपाल के साथ रात्रि के समय अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता श्वेता तिवारी पत्नी रामसूरत, वर्तमान में तहसील बूढ़नपुर के गोपालीपट्टी हल्के में लेखपाल पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार 22 जनवरी की रात लगभग 8:47 बजे ग्राम गोपालीपट्टी निवासी जैनेन्द्र सिंह ने उनके मोबाइल फोन पर बार-बार कॉल किया। कॉल उठाने पर आरोपी ने अपनी पुत्री का EWS प्रमाणपत्र बनवाने की बात कही।

लेखपाल द्वारा शासकीय नियमों के तहत आवश्यक अभिलेख पूर्ण न होने की जानकारी देते हुए अगले कार्यदिवस में तहसील आने का सुझाव दिया गया तथा रात्रि समय में कॉल न करने का अनुरोध किया गया। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी उग्र हो गया और कथित रूप से अत्यंत अश्लील व आपत्तिजनक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए गांव के अन्य लोगों को भी फोन कर उनके खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है।

मामला यहीं समाप्त नहीं हुआ। 23 जनवरी की सुबह लगभग 10:30 बजे आरोपी लेखपाल के आवास पर पहुंचा और दरवाजा जोर-जोर से पीटते हुए धमकी दी। शोर सुनकर जब आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़िता ने इसे एक महिला शासकीय कर्मचारी का घोर अपमान बताते हुए कहा कि आरोपी की हरकतें आपराधिक भयादोहन, जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा की श्रेणी में आती हैं। उन्होंने पुलिस से तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने तथा स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

महिला लेखपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh