Crime News / आपराधिक ख़बरे

🚨 पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर दुकानदार से ₹7,000 की लूट, इलाके में हड़कंप CCTV खंगाल रही पुलिस, व्यापारियों में भय और आक्रोश

आजमगढ़।जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारस रोड स्थित मोहम्मदपुर गांव में सैनिक ढाबा के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले एक युवक ने चेकिंग के बहाने एक छोटे दुकानदार से ₹7,000 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पीड़ित दुकानदार की पहचान इकराम अहमद, निवासी ग्राम सार्सेना खालसा के रूप में हुई है। इकराम अहमद क्षेत्र में छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पीड़ित के अनुसार, बीते दिन दोपहर के समय एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचा और स्वयं को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आरोपी ने नियम-कानून का हवाला देते हुए रौब दिखाया और डराकर दुकानदार के पर्स से ₹7,000 रुपये निकाल लिए।
घटना के बाद जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने गंभीरपुर थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पीड़ित ने पुलिस को आरोपी की गतिविधियों, बातचीत के अंदाज और घटना स्थल से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए गंभीरपुर थाना पुलिस ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र के छोटे व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति पुलिस बनकर खुलेआम लूट कर सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फर्जी पुलिस बनकर अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh