Education world / शिक्षा जगत

BSF में नौकरी पाने का मौका, 1.12 लाख सैलरी वाली ,10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी

Sarkari Naukri BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी (Govt Job) पाने का एक सुनहरा मौका है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

BSF Recruitment 2024 Notification: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए बीएसएफ ने एयर विंग और ग्रुप बी, सी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी.

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 82 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर काम करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

बीएसएफ में भरे जाने वाले पद
असिस्टेंट विमान मैकेनिक (एएसआई): 08 पद
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (एएसआई): 11 पद
कांस्टेबल (स्टोरमैन): 03 पद
बीएसएफ इंजीनियरिंग सेट-अप में भर्तियां
ग्रुप बी:
एसआई (वर्क्स): 13 पद
एसआई/जेई (चुनाव): 09 पद
ग्रुप सी:
एचसी (प्लम्बर): 01 पद
एचसी (बढ़ई): 01 पद
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर): 13 पद
कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक): 14 पद
कांस्टेबल (लाइनमैन): 09 पद
कुल पदों की संख्या: 82 पद
बीएसएफ में नौकरी पाने की योग्यता
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक (ASI): संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
सहायक रेडियो मैकेनिक (ASI): दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
कांस्टेबल (स्टोरमैन): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस या समकक्ष परीक्षा के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
एसआई (वर्क्स): केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
एसआई/जेई (चुनाव): सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
एचसी (प्लंबर): मैट्रिकुलेशन पास या इसके समकक्ष और किसी प्रतिष्ठित फर्म से प्लंबर के ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
एचसी (बढ़ई): उम्मीदवारों के पास किसी प्रतिष्ठित फर्म से बढ़ई के ट्रेड में तीन साल के अनुभव के साथ मैट्रिकुलेशन पास या इसके समकक्ष ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर): मैट्रिकुलेशन पास या इसके समकक्ष और किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव (इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन) के ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कांस्टेबल (जेनरेटर मैकेनिक): मैट्रिकुलेशन पास या इसके समकक्ष और किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल के अनुभव के साथ डीजल/मोटर मैकेनिक में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कांस्टेबल (लाइनमैन): मैट्रिकुलेशन पास या इसके समकक्ष और इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन के ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट के साथ किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
बीएसएफ में इन आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों/आदेशों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट उपलब्ध है.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक


चयन होने पर मिलेगी सैलरी
एयर विंग – 29200 रुपये से 92300 रुपये और 21700 रुपये से 69100 रुपये
इंजीनियरिंग – 35400 रुपये से 112400 रुपये और 25500 रुपये से 81100 रुपये

 

BSF Recruitment 2024 Notification/ BSF Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh