Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधायक के प्रयास से देवाढ़ घाट स्थित श्मसान स्थल का होगा कायाकल्प : सुल्तानपुर

कादीपुर सुलतानपुर : कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द गांव गोमती नदी के तट पर स्थित देवाढ़ घाट श्मशान स्थल के दिन अब बहुरने वाले हैं क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम के प्रयास से देवाढ़ घाट श्मशान स्थल आने वाले समय में पूरी तरह से बदला बदला नजर आएगा ।
क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ,जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती के साथ पूर्व में देवाढ़घाट स्थित श्मशान स्थल की चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। श्मसान स्थल को जल्द बेहतर सुख सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए शासन से हरी झंडी मिलते ही आज क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।विश्ववार्ता प्रतिनिधि को विधायक राजेश गौतम ने कहा कि देवाढ़घाट के शवदाह स्थल के लिए 40 लाख बजट बना है। शासन द्वारा अभी 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं शेष 15 लाख रुपए हमने अपनी विधायक निधि से दिया है।इस श्मसान स्थल पर सीढ़ी,घाट, शवदाह गृह, आमजन के बैठने हेतु बरामदा, हैण्ड पम्प जैसी अनेक सुविधाएं आमजनता के लिए आने वाले समय में मौजूद रहेंगी। कादीपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में गौरव मिले इसके विकास में सदैव प्रयत्नशील रहता हूं। आगे भी रहूंगा।देवाढ़ घाट श्मशान घाट के कायाकल्प को लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक राजेश गौतम के सदप्रयास की सराहना कर रहे हैं।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्र ,प्रधान संघ के अध्यक्ष व कादीपुर खुर्द गांव के प्रधान सर्वेश कुमार त्रिपाठी, भाजपा नेता मोहित सिंह,भाजपा के बरिष्ठ नेता अजय सिंह , अंकित सिंह , ब्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh