Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उपजिलाधिकारी ने कम मतदान वाले गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगाई गई चौपाल

अतरौलिया। उपजिलाधिकारी ने कम मतदान वाले गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगाई गई चौपाल । 
बता दे कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 68 लालगंज लोकसभा/ 343 अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 273 क. प्रा. पा. भरौली टोडर व बूथ संख्या 319 विष्टरा व बूथ संख्या 320 अलहनी व टहर किशुनदेव पुर में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य के नेतृत्व में चुनावी चौपाल लगाकर विधानसभा/  लोकसभा चुनाव में पूर्व में हुए सबसे कम मतदान के दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मतदाताओं को बूथ पर  समय पहुंच कर मतदान करने हेतु 10 व्यक्तियों की बुलावा टोली तैयार की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान तिथि 25 मई 2024 के दिन घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर बूथ पर भेजेंगे। उपजिलाधिकारी बुढनपुर प्रेमचंद मौर्य द्वारा बताया गया कि पिछले विधानसभा/ लोकसभा चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले 20 बूथों का चयन किया गया है। इसी क्रम में उक्त बूथों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है जिससे मतदाता जागरूक हो और मतदान प्रतिशत बढ़े। बूथ संख्या 273 पर कुल मतदाता 1279 है जिसमे पुरुष 680, महिला 599 है। एसडीएम ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। एसडीएम ने मतदाताओं को शपथ दिलवाई और मतदान के प्रति जागरूक किया। 

चौपाल में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा जो लोग दिल्ली मुंबई आदि शहरों में कमाने गए हैं उनको भी मतदान में आने के लिए प्रेरित कर घर  मतदान के पहले बुलाने का कार्य किया जाए, और माताओ,बहनों और गांव वासियों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आयोजित चुनावी चौपाल में उपजिलाधिकारी बुढनपुर प्रेमचंद मौर्य , क्षेत्राधिकारी बुढनपुर किरन पाल सिंह, तहसीलदार बुढनपुर अरूण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार  आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh