National News / राष्ट्रीय ख़बरे

आजमगढ़: 23 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान प्रशांत सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

आजमगढ़ (तरवां) | आजमगढ़ जिले के तरवां क्षेत्र अंतर्गत बहलोलपुर बरेहता गांव में बुधवार को उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब 23 पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात जवान प्रशांत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। अपने लाल को खोने का गम पूरे गांव की आंखों में साफ नजर आया। नम आंखों से ग्रामीणों ने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहलोलपुर बरेहता गांव निवासी प्रशांत सिंह की तैनाती जम्मू में थी। दो दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। शहादत की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

बुधवार को सेना की विशेष टीम द्वारा शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। गांव में अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। हर कोई अपने वीर सपूत की एक झलक पाने को आतुर दिखा।

इसके बाद प्रशांत सिंह का अंतिम संस्कार सैदपुर (गाजीपुर) स्थित गंगा नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सेना के साथी जवानों ने शोक सलामी देकर अपने वीर साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूरे वातावरण में “भारत माता की जय” और “शहीद प्रशांत सिंह अमर रहें” के नारों के बीच गांव ने अपने लाल को हमेशा के लिए विदा किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh