Religion and Culture / धर्म और संस्कार

" महावीर बिनवउँ हनुमाना, रामजासु जस आप बखाना"अखंड रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन

अतरौलिया आज़मगढ़। महावीर बिनवउँ हनुमाना, रामजासु जस आप बखाना।। अखंड रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन ।
 नगर पंचायत अतरौलिया के पश्चिम पोखरा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर अखंड रामचरितमानस पाठ हेतु सहायतार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भजन कीर्तन के साथ रविवार को अखंड रामायण पाठ का आरंभ किया गया। ,तत्पश्चात पूर्णाहुति एवं बृहद भंडारा का आयोजन सोमवार सोमवती अमावस्या के दिन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर हनुमान गढ़ी स्थित मंदिर पर प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे। उक्त जानकारी श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 1008 राजीव लोचन दास जी महाराज ने दी ।उन्होंने बताया कि हनुमान जी की असीम कृपा से ही यह सब हो रहा है। उनकी महिमा का बखान कहां तक करूं मुझे बहुत बड़ा रोग हो गया था। मैंने हनुमान जी की पूजा अर्चना शुरू की और कहा कि मैं ठीक हो जाऊंगा तो अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन करूंगा। जिसके अंतर्गत आज रविवार को यहां हनुमान जी के मंदिर पर भव्य रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु पधार रहे हैं। और प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं। सोमवार को समापन के दिन एक बहुत बड़े भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे क्षेत्र से काफी संख्या में लोग यहां पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh