Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तैतीस हज़ार बोल्टेज़ विधुत तार को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन में नोक झोंक

बुढ़नपुर थाना कप्तानगंज के सरवन पुर गांव में 33000 बोल्ट दलित बस्ती के सामने से जाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया विरोध करके लाइन को नहीं ले जाने दे रहे थे। जिस पर एसडीओ विकास सिंह ने तत्काल डीएम से संपर्क किया जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार ने तत्काल एसडीएम बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर गोपाल स्वरूप बाजपेई को सूचित किया तत्काल सीओ एसडीएम ने थाना कप्तानगंज थाना महाराजगंज थाना अतरौलिया थाना तहबरपुर थाना अहिरौला व चौकी बुढ़नपुर को सूचित किया मौके पर तत्काल है प्रशासन पुलिस पहुंच गई और तत्काल बिजली का तार खींचा जाने लगा ग्रामीणों का आरोप है कि 6 माह पूर्व सर्वे हुआ था जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हुई गांव के पीछे तमाम जंगल की जमीन है जो खाली पड़ी है उस रास्ते से हम लोगों की मांग है कि बिजली का तार जाए क्योंकि 33000 बोल्ट का लाइट जा रही है तो हम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों का कहना है इस मामले में न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज है उसके बाद भी प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के आदेश से जबरदस्ती हम लोगों के दरवाजे से 33000 बोल्ट का बिजली का तार खिंचवाया गया एसडीओ विकास सिंह का कहना है कि 6 माह से ग्रामीण नौटंकी कर रहे थे बिजली का तार गोपालगंज विद्युत केंद्र पर जाना है इस बात की शिकायत हमने जिलाधिकारी से की जिला अधिकारी तत्काल टीम बनाकर फोर्स भेजकर बिजली का तार खिंचवाने का आदेश दिया है इस मौके पर एसडीओ विकास सिंह इंस्पेक्टर कप्तानगंज देवानंद इंस्पेक्टर तहबरपुर शत्रुघन कुमार चौकी इंचार्ज बुढ़नपुर लाल बहादुर बिंद अहिरौला फोर्स सहित तमाम महिला पुलिस भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh