Interested News / मज़ेदार ख़बरे

फराह से जानकी बनी युवती की कहानी, तीन तलाक-हलाला के डर से बदला धर्म, अयोध्या धाम मंदिर में राम से रचाई शादी

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में भुता निवासी युवती फराह अंसारी ने तीन तलाक और हलाला के डर से धर्म परिवर्तन कर लिया। इसके बाद उसने अपने प्रेमी राम के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद फराह ने अपना नाम बदलकर जानकी रख लिया। दोनों के परिजन शादी में शामिल नहीं हुए। युवती ने अपने परिजनों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। भुता निवासी फराह अंसारी की उम्र 23 साल है। उसने बताया कि राम उसके पड़ोस में ही रहता है। बचपन से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। बड़े होने पर दोनों दोस्त बन गए। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकिन उनके प्यार के आड़े मजहब की दीवार आ गई। दोनों के अलग-अलग समुदाय होने की वजह से परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए।
दोनों के मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई। दोनों ने अपने घरवालों को मनाने का प्रयास किया। इसके बाद भी परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। इस पर शनिवार को फराह अंसारी और राम ने थाने के सामने बने अयोध्या धाम मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद फराह ने अपना नाम भी बदल लिया। शादी के बाद प्रेमी युगल ने थाने पहुंच कर पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। फराह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर उसके घरवाले दूसरी जगह शादी करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर पिटाई की जाती थी। कई बार जान से मारने की धमकी भी दी। फराह ने बताया कि हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान है। यहां किसी कुरीति का सामना नहीं करना पड़ता है। तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीति को लेकर वह बचपन से ही डरी रहती थी। इसलिए उसने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला लिया। फरीदपुर के सीओ गौरव सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। दंपती को परेशान करने वालों पर कार्रवाई होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh