Health News / स्वास्थ्य समाचार

कोरोना के तांडव को देखते हुए, यूपी सरकार, ने लिया ये फैसला, अब सप्ताह में......

यूपी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए लॉकडाउन दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है ,
कोरोना केस को लेकर यूपी में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो कभी पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बीच-बीच में कोरोना केसों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले कोरोना केस में मामूली राहत देखने को मिली है. 24 घंटे में प्रदेश के अंदर 30,983 नये मरीज पाए गए. वहीं 290 संक्रमितों की मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 290 संक्रमितों की मौत हो गई और अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 30,983 नए मरीज पाए जाने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है उन्होंने बताया कि यूपी में मिले 30,983 संक्रमितों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 36,650 संक्रमित संक्रमण से उबरे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 10,04,447 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या कम हुई है और इस समय कुल 2,95,752 मरीजों का इलाज चल रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh