National News / राष्ट्रीय ख़बरे

ISRO में नौकरी पाने का युवा साइंटिस्ट के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली: इच्छुक आवेदकों के पास अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। हाल ही में, ISRO भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार www.nrsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती अभियान जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट (RS), प्रोजेक्ट एसोसिएट- I और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- I के 34 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। अलग-अलग पदों के लिए आवेदन की निर्धारित शर्तें भी अलग-अलग हैं। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोस्‍ट वाइस एलिजिबिलिटी की विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में देखें।
ISRO Naukri के लिए शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित डिसिप्लिन में बीई / बीटेक / बी.एससी / एम.एससी होना चाहिए। इसके अलावा इससे संबंधित तमाम जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन CBT/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
जिन कैंडिडेट्स का चयन इन पदों पर होगा, उन्हें सैलरी के तौर पर 56000 रुपये महीना तक दिया जा सकता है।
ISRO NRSC Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nrsc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'करियर' टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब 'अनुसंधान कर्मियों की भर्ती' के लिंक को ओपन करें.
स्‍टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.
स्‍टेप 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh