Education world / शिक्षा जगत

प्राथमिक विद्यालय मार्टिनगंज में विदाई समारोह का आयोजन, कक्षा 5 के मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

 

दीदारगंज-आजमगढ़। खंड शिक्षा क्षेत्र मार्टिनगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मार्टिनगंज पर आज शनिवार को कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना अर्पिता,आरुषि ,शुभी, नैना , ने प्रस्तुत किया तत्पश्चात सिमरन, आरुषि द्वारा स्वागत गीत समेत देशभक्ति एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कक्षा 1 से कक्षा 5 तक में कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह, प्रधानाध्यापक डा० ऋषिकेश यादव एवं वार्ड की  सभासद रोशनी गुप्ता तथा अतिथिगणों के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत ही जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। अभिभावक को अपनी जिम्मेदारी बच्चों को स्कूल भेज करके सिर्फ पूरी न करें बल्कि उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है
कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को भोजन कराया गया।

 छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यालय परिवार के आपसी सहयोग से ही लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव है। जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका सुषमा यादव, शालिनी एवं सहायक अध्यापक जीत बहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा० ऋषिकेश यादव, सहायक अध्यापिका सुषमा यादव, नीलम राय, शालिनी सिंह एवं सहायक अध्यापक जीतबहादुर यादव, अन्ज कुमार यादव, कैलाश मोदनवाल  अश्विनी सिंह, श्रीरामपाल गुप्ता, श्री राजेश यादव, शिवपूजन, रामललक, रेनू राय एवं अनिल समेत अभिभावकगण रमेश राजभर,  चन्देश यादव, नेहा तिवारी, डा. संजय, विभा तिवारी, गुलाब गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh