Accidental News / दुर्घटना की खबरें

बेकाबू ट्रक ने 15 से ज्यादा लोगों को रौंदा, दो की कुचलकर मौत, मची चीख-पुकार, 14 लोग घायल

शामली में थानाभवन कस्बे के शामली बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार दोपहर को अनियंत्रित हुए ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो महिला समेत 14 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी व चीख पुकार मच गई। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने से जाम लगा रहा। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

बताया गया कि करीब दो बजे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कस्बे में शामली बस स्टैंड के निकट शामली की तरफ से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गया। इसके बाद ट्रक वहां खड़ी फलों व जूस की ठेली, ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर आदि को रौंदता हुआ नाले की पटरी से टकराकर रुका। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में चीख पुकार मच गई।

इसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी से गंभीर घायल शकील निवासी गांव भैंसानी इस्लामपुर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई।

प्रदीप निवासी गांव लालूखेड़ी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, बबली पत्नी सतीश निवासी गांव रसीदगढ़ व रामू को सहारनपुर रेफर किया गया। सहारनपुर ले जाते समय रास्ते में प्रदीप की मौत हो गई। दोनों मृतकों की 30 वर्ष के करीब बताई गई है।

इनके अलावा दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार दिव्या पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र अक्षय पुत्र तेजपाल, कोमल पुत्री गोपाल व रजनी पत्नी प्रदीप निवासी गांव नोजल, ई-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र कनौनी निवासी गांव रसीदगढ़, दूसरी ई-रिक्शा चालक यूसुफ निवासी कस्सावान थानाभवन, थ्री व्हीलर चालक गांव नोजल निवासी मनेंद्र व पत्नी ललिता, पुत्री ईशिका, कार में सवार रोहित गर्ग, पत्नी शिल्पा, तीन साल की बेटी क्रिधा व पांच साल की अवनी भी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर घायल हुए। इन सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बताया गया कि दुर्घटना में कार, ई-रिक्शा व बाइक और ठेले क्षतिग्रस्त हो गए। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh