GGS NEWS 24 में बड़ी नियुक्ति, अनिल कुमार बेचन प्रजापति बने महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी
मुंबई | डिजिटल मीडिया जगत की सक्रिय और निष्पक्ष न्यूज़ एजेंसी GGS NEWS 24 ने संगठन विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अनिल कुमार बेचन प्रजापति को महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति छाया ब्यूरो राधेश्याम मौर्य की संस्तुति एवं न्यूज़ एजेंसी के संपादक श्री सी.एस. मौर्य की सहमति से की गई है।
अनिल कुमार बेचन प्रजापति, पुत्र श्री श्रीकांत मोरे, रावलपाड़ा, दहिसर (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र के निवासी हैं और सामाजिक व मीडिया क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी नियुक्ति से महाराष्ट्र में GGS NEWS 24 की पत्रकारिता को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि GGS NEWS 24 पिछले एक दशक से डिजिटल माध्यम के जरिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता में अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है। एजेंसी देश की कई चर्चित छोटी-बड़ी न्यूज़ एजेंसियों के साथ पार्टनर के रूप में भी कार्य कर रही है और विश्वसनीय खबरों के लिए जानी जाती है।
संपादक श्री सी.एस. मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि अनिल कुमार बेचन प्रजापति से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और वे निष्पक्ष पत्रकारिता, देश की एकता-अखंडता, समाज व राष्ट्र प्रेम तथा भारतीय संविधान के मूल्यों के प्रति पूर्ण आस्था रखते हुए अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
GGS NEWS 24 परिवार ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल और महाराष्ट्र में टीम विस्तार की शुभकामनाएं दी हैं।



















































Leave a comment