International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए आपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार अपने कई....

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से विश्व में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर वैश्विक हालत पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया, कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से ''ऑपरेशन गंगा'' चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र चौबीस घंटे काम कर रहा है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी तथा विकासशील देशों के उन लोगों की भी मदद करेगा जो पूर्वी यूरोप के युद्धग्रस्त देश में फंसे हैं। गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा हमला करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी यू्क्रेन की सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है।
  प्रधानमंत्री मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच कर भारतीयों को सुरक्षित एवं सुगम तरीके से निकालने  की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में संपर्क कर रहे है।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh