Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सोलर से परिवार में आई रौनक : गुड़िया

फरिहा आज़मगढ़ । ठेकमा विकास खण्ड में ग्राम्य विकास विभाग अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी तमाम योजनाएं चल रही हैं परंतु जब धरातल लाने वाला कोई अधिकारी , कर्मचारी सहयोग हेतु मिल जाये तो सोने पर सुहागा हो जाता है । कुछ ऐसा ही कार्य ब्लॉक मिशन प्रबंधक सह हिंदी साहित्यकार अभिषेक़ कुमार का रहा जिन्होंने ठेकमा बाजार स्थित रविदास समूह के गुड़िया की प्रेरणा ओजस सोलर प्रोडक्ट शॉप का स्थापना कराया। इस सोलर शॉप की दुकान में सौर्य ऊर्जा से चलने वाले उपकरण जैसे कि सोलर लाइट, सोलर लैम्प, सोलर चूल्हा, आदि की विक्री मरम्मत होती है। रविदास समूह के गुड़िया बताती है कि प्रतिदिन 400 से 700 रुपये कमाई कर लेती हूँ वास्तव में यही आत्मसंतुष्टि एवं स्वरोजगार है। प्रेरणा ओजस कार्यक्रम के तहत बिभिन्न प्रकार के सोलर ऊर्जा उत्पाद एक ओर कम से कम लागत में जीवन के फिजूल महंगी खर्चो से राहत पहुँचा रही है वहीं दूसरी ओर इन उत्पादों को बेच कर आर्थिक मजबूतीकरण भी हो रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh