Education world / शिक्षा जगत

2014 से आज तक की सभी सरकारी योजनाओं की सूची, सभी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से अधिक महत्वपूर्ण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2021 के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सामाजिक कल्याण के लिए शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की सूची इस प्रकार है।
• पीएम स्वनिधि योजना 2020
लॉन्च की तारीख : 18 जुलाई 2020
उद्देश्य : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि एक विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 से सरकार रेहड़ी और पटरी वालों को 10,000 रुपए का लोन देगी। विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को योजना से लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना उन्हें फिर से काम शुरू करने और अपनी आजीविका कमाने में सक्षम बनाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी।
• नई शिक्षा नीति 2020
लॉन्च की तारीख : 30 जुलाई 2020
उद्देश्य : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 सरकार ने कई बदलाव किए हैं। जैसे की इस नई एजुकेशन पॉलिसी से स्कूल से कॉलेज स्तर तक शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव आयेंगे जो आज तक नहीं देखने को मिले। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूल एजुकेशन से लेकर हायर एजुकेशन (Graduation & Post Graduation) तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। उन्होने प्रैस वार्ता में बताया की हायर एजुकेशन के लिए सिंगल रेगुलेटर रहेगा जिसमें लॉ और मेडिकल एजुकेशन को शामिल नहीं किया गया है। नई शिक्षा नीति से उच्च शिक्षा में 2035 तक 50 फीसदी GER पहुंचने का लक्ष्य रखा है।नई शिक्षा नीति 2020 में पढ़ाई की रुपरेखा या फिर पाठ्यक्रम 5 + 3 + 3 + 4 के आधार पर तैयार किए जाएंगे। इसमें अंतिम 4 वर्ष 9वीं से 12वीं शामिल हैं। अब अगर कोई छात्र या छात्रा कक्षा 6 से ही नए कौशल (जैसे कोडिंग, मैनेजमेंट, रिसर्च, डेव्लपमेंट) को सीखना चाहता है तो कर सकता है इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास के लिय एक्सट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज को मेन कैरिकुलम में शामिल किया जाएगा।

• निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान
लॉन्च की तारीख : 2 सितंबर 2019
उद्देश्य : 42 लाख शिक्षकों के लिए फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम
प्रधानमंत्री के इस शिक्षक प्रशिक्षण अभियान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लाखों शिक्षकों को फ्री ट्रेनिंग (HRD NISHTHA Yojana) दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों को ट्रेनिंग देने वाली निष्ठा योजना को 22 अगस्त से देश में शुरू कर दिया है। शिक्षक प्रशिक्षण अभियान (PM NISHTHA Scheme) अपने आप में पूरी दुनिया में इकलौता ऐसा अभियान है जिसमें 42 लाख शिक्षकों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।निष्ठा योजना 2019 (Pradhan Mantri NISHTHA Yojana) में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्य को इस सरकारी योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एससीईआरटी और डीआईईटी के सदस्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।भारत देश पारंपरिक रूप से शिक्षा और शिक्षकों के निर्माण मऔर नेतृत्व के लिए हजारों साल से जाना जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना भी है की भारत देश को विश्व गुरु बनाना है।
आधिकारिक वेबसाइट : https://www.india.gov.in/spotlight/nishtha

• ASEEM पोर्टल
लॉन्च की तारीख : 9 जुलाई 2020
उद्देश्य : ASEEM पोर्टल (आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लाई इंप्लायर मैपिंग) एक तरह से कुशल कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच मध्यस्थ की तरह काम करेगा। जिस भी व्यक्ति को नौकरी की तलाश है वह ASEEM पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करेगा ठीक उसी तरह नियोक्ता भी अपनी प्रोफ़ाइल इस पोर्टल पर बनाएगा और नौकरी तलाश रहे लोगों में से काम के लिए उनका चयन करेगा। आपको बता दें की आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लाई इंप्लायर मैपिंग असीम पोर्टल पर सभी तरह की नौकरियाँ उपलब्ध हैं।

• Affordable Rental Housing Complex (ARHC) Scheme
Launched : 9 July 2020
Main Objective : To provide affordable rental accommodation to migrant workers & urban poor to ensure ease of living.
The ARHC scheme will have a 2 pronged approach for the effective implementation. First is the existing vacant government funded housing complexes will be converted into ARHCs through a concession agreement for 25 years. As per the official data, there are 1.2 lakh such govt. houses available under Jawaharlal Nehru National Urban Renewal Mission (JNNURM), PMAY and other state govt’s housing schemes. Out of these, Maharashtra has 35,000 accommodations while Delhi has 30,000 accommodations. Concessionaire will make the complexes livable by repair/retrofit and maintenance of rooms. Moreover, govt. will fill up infrastructure gaps like water, sewer/ septage, sanitation, roads among others. States/UTs will select concessionaire through transparent bidding. Complexes will revert to Urban Local Bodies after 25 years to restart the next cycle earlier or to run on their own.Official Website : https://pmay-urban.gov.in/

• SERB Accelerate Vigyan Scheme
Launched : 2 July 2020
Main Objective : To provide a big push to high-end scientific research and prepare scientific manpower.
The aim of SERB Accelerate Vigyan Scheme is to expand the research base in the country. It has 3 broad goals namely consolidation / aggregation of all scientific training programs, initiating high-end orientation workshops and creating opportunities for Research Internships. ABHYAAS is a program of AV scheme which is an attempt to boost Research & Development (R&D) in the country. This ABHYAAS will enable and brushing potential of PG / PhD level students by developing dedicated research skills in selected areas / disciplines / elds. It is done through 2 components namely High-End Workshops (KARYASHALA) and Research Internships (VRITIKA).
Official Website : https://acceleratevigyan.gov.in/

• Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Enterprises (PM FME) Scheme
Launched : 30 June 2020
Main Objective : To provide access to information, training, better exposure and formalization of micro food enterprises.
This PM FME scheme aims to bring in new technology apart from providing affordable credit to help small entrepreneurs penetrate new markets. Under the PM FME scheme, micro enterprises will get 35% subsidy on project cost, with a ceiling of Rs 10 lakh. The beneficiaries will have to contribute at least 10% of the project cost while the balance will come from loans. Nearly 200,000 micro enterprises will get credit-linked subsidy support.
Official Website : https://mofpi.nic.in/

• Satyabhama – Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Mining Advancement
Launched : 15 June 2020
Main Objective : To promote research and development in science and technology areas.
Central govt. will provide funds under the Satyabhama Yojana (Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Mining Advancement Scheme). The funds are provided to implement R&D projects under Science and Technology Programme Scheme of Ministry of Mines. The main aim is to realize the vision to promote research in applied geosciences, mineral exploration, mining and allied areas, mineral processing, optimum utilization and conservation of the mineral resources of the country.
Official Website : http://research.mines.gov.in/

• Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan
Launched : 18 June 2020
Main Objective : To provide jobs / employment opportunities to migrant workers and rural citizens.
The new massive rural public works scheme will empower and provide livelihood opportunities to the returnee migrant workers and citizens in villages. PMGKRA Rural employment campaign will involve intensified and focused implementation of 25 types of works. The main objective is to provide employment work to migrant workers. Moreover, govt. will also focus on creation of infrastructure in rural regions of the country. The resource envelope for PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan is of Rs. 50,000 crore.

• Sahakar Mitra Yojana
Launched : 13 June 2020
Main Objective : Govt. will provide paid internship to youth and ensure availability of assured project loans to young cooperators.
National Cooperative Development Corporation (NCDC) has embarked upon a series of initiatives in the cooperative sector entrepreneurship development ecosystem through capacity development. Sahakar Mitra Scheme is going to provide young professionals an opportunity of practical exposure and learning from the working of NCDC and cooperatives as a paid intern. Under Sahakar Mitra Internship Yojana, professionals in disciplines including Agriculture and allied areas, IT, Agri-business, Cooperation, Finance, International Trade, Forestry, Rural Development, Project Management will be eligible for the paid internship. Each intern youth will get financial support over 4 months internship period for which the online application is available on NCDC website.
Official Website : https://www.ncdc.in/

• Swades Skill Card Scheme
Launched : 4 June 2020
Main Objective : Apply online for future employment opportunities through Swades Skill Card.
In SWADES (Skilled Workers Arrival Database for Employment Support) Scheme, govt. will conduct skill mapping of overseas returning citizens through Vande Bharat Mission. People who were working in other countries and now returned India amid Coronavirus (COVID-19) crisis can register themselves for Swades Skill Card for future employment opportunities.
Official Website : http://nsdcindia.org/swades/

• Manodarpan Scheme
Launched : 20 July 2020
Main Objective : To provide psycosocial support for mental health & well being of students during COVID-19 outbreak and beyond.
Manodarpan initiative has been launched to cover wide range of activities to provide psychosocial support to school, college, university students for their mental health and well-being during the COVID outbreak and beyond. It has been included in Atmanirbhar Bharat Abhiyan as a part of strengthening human capital and increasing productivity and efficient reform and initiatives for the education sector.
Official Website : http://manodarpan.mhrd.gov.in/

• आत्मनिर्भर भारत अभियान
लॉन्च की तारीख: 12 मई 2020
उद्देश्य : भारत को अब विश्व पटल पर उत्पादक, निर्यात और औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ावा देना
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 रात 8 बजे देश के नाम संबोधन देते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत करने की बात कही जिसके तहत कोरोना से लड़ने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया। आत्मनिर्भर भारत अभियान में प्रधानमंत्री ने देश की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया और कहा की भारत को अब विश्व में उत्पादक और औद्योगिक क्षेत्र में उभर कर आना है। आपको बता दें की आत्मनिर्भर भारत अभियान में 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज भारत देश की कुल जीडीपी के 10 प्रतिशत हिस्से से भी अधिक है।कोरोना वायरस के दूसरे चरण में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 शुरू की गई थी जिसके लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था इतने ही करोड़ के पैकेज की घोषणा रिजर्व बैंक ने भी करी थी। आत्मनिर्भर भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को निर्माण, व्यावसायिक हब बनाना है जहां पर निर्यात के साथ स्वदेशी को भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है।

• प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2020
लॉन्च की तारीख: 28 अप्रैल 2020
उद्देश्य : गाँव की संपत्ति पर किसी भी बैंक से मिलेगा लोन
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल 2020 ने शुक्रवार को स्वामित्व योजना को लॉन्च कर दिया है। यह सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर शुरू की गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार स्वामित्व योजना 2020 से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के प्रयासों को गति मिलेगी। जिससे देश भर के पंचायती राज संस्थानों में ई गर्वनेंस को मजबूती मिलेगी। पीएम स्वामित्व योजना लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपनी संपत्ति का ब्यौरा देख सकता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी गाँव की संपत्ति के आधार पर बैंक से लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण कैसे करना है इसकी जानकारी लेख में दी गई है।PM स्‍वामित्‍व योजना 2020-21 से आधुनिक सर्वेक्षण विधियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आबाद भूमि का सीमांकन / मैपिंग किया जाएगा। जिससे ग्रामीण लोगों को बैंक से लोन लेने में आसानी हो। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को सफल बनाने के लिए पंचायती राज मंत्रालय, राज्य के पंचायती राज विभाग, राज्य के राजस्व विभाग और सर्वेक्षण विभाग मिलकर काम करेंगे।

• आरोग्य सेतु Mobile App
लॉन्च की तारीख: 17 अप्रैल 2020
उद्देश्य : लोगों को आस पास कोरोना क्षेत्रों और संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बचाना
कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पूरी दुनिया में अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। भारत सरकार ने भी इसी को देखते हुए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। इस आरोग्य सेतु मोबाइल ऍप की ख़ास बात यह है कि ये आपको ये बताएगी कि आपके आस पास कोई कोरोना संक्रमित मरीज तो नहीं है। आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को एंड्राइड मोबाइल और आईफोन दोनों के लिए बनाया गया है। इस ऍप का काम आपको कोरोना के मरीज के नजदीक जाने और संपर्क में आने से बचाना है। आरोग्य सेतु ऍप कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। आरोग्य सेतु मोबाइल App एक ट्रैकर के रूप में भी काम करेगी और किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज के आपके आस पास होने पर आपको तुरंत अलर्ट नोटिफिकेशन भेजेगी ताकि आप दूरी बनाकर अपने आप को संक्रमित होने से बचा सकें।

• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
लॉन्च की तारीख: 25 मार्च 2020
उद्देश्य :COVID-19 से प्रभावित लोगों तक आर्थिक मदद पहुँचाना और महामारी के समय में उनकी मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना COVID-19 अथवा कोरोना वायरस से फैली महामारी से प्रभावित लोगों को रहत पहुंचाने के लिए शुरू की गई है । इस योजना के माध्यम से भारत सरकार गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज और दालें देगी, महिलाओं के जान धान खाते में 3 महीने तक 500 रुपए प्रति महीने जमा किये जायेंगे, स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बीमा और अन्य कई प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

• प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना 2019 (PM-KYM Scheme) | लघु व्यापारी मानधन योजना
लॉन्च की तारीख : 23 जुलाई 2019
उद्देश्य :व्यापारियों, स्वरोजगारियों को 3,000 रूपये महिना पेंशन
राष्ट्रीय पेंशन योजना या प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2019 के अंतर्गत सरकार प्रतिमाह 3,000 रूपये निश्चित पेंशन 60 वर्ष की आयु होने पर देगी। इस सरकारी योजना से देश भर में लगभग 3 करोड़ व्यापारियों, स्वरोजगारियों को लाभ पहुंचेगा। व्यापारियों, स्वरोजगारियों के लिए प्रतिमाह 3 हजार रूपये वाली इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने प्रीमियम राशि (PM Laghu Vyapari Maan-dhan National Pension Scheme Premium Amount) का भी प्रावधान किया है जो लाभार्थी की आयु के अनुसार लिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट : https://maandhan.in

• प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY Farmers Pension Scheme)
लॉन्च की तारीख : 1 जून 2019
उद्देश्य :किसानों को 3,000 रूपये प्रतिमाह पेंशन
पेएमकेएमवाई की घोषणा यूनियन बजट 2019-20 में की गयी थी, जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 हजार रुपये की प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इस योजना में वही किसान पात्र होंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि है और आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है।
आधिकारिक वेबसाइट : https://maandhan.in या https://pmkmy.gov.in/

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019
लॉन्च की तारीख : 1 फरवरी 2019
उद्देश्य :किसानों को सालाना 6,000 रूपये
इस पीएम किसान आय सहायता योजना (Farmers Income Support Scheme) के तहत मोदी सरकार छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है उन्हे प्रतिवर्ष 6000 रूपये वित्तीय सहायता देती है। पीएम किसान योजना 2019 (PM Kisan Scheme) जो किसानों के कल्याण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है जो उनको न्यूनतम आय का आश्वासन देगी
आधिकारिक वेबसाइट : https://pmkisan.gov.in/

• प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
लॉन्च की तारीख : 1 फरवरी 2019
उद्देश्य :असंगठित क्षेत्र कर्मचारियों को 3000 रूपये पेंशन
सभी असंगठित क्षेत्र के कामगार, वर्कर भारतीय जीवन बीमा निगम योजना (Life insurance corporation – LIC) की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maan-dhan Yojana) के तहत 60 वर्ष की आयु होने पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों / कामगारों को 3,000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट : https://labour.gov.in/pm-sym

• निक्षय पोषण योजना 2020
लॉन्च की तारीख : 1 अप्रैल 2018
उद्देश्य :निक्षय पोषण योजना टीबी मरीजों के लिए 500 रुपए प्रतिमाह सहायता
केंद्र सरकार ने क्षय रोग जैसे की टीबी जैसी बीमारी के लिए निक्षय पोषण योजना 2020 (Nikshay Poshan Yojana Registration) चला रखी है। यह सरकारी योजना उन लोगों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई है जो क्षय रोग से ग्रसित है। निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana Enrollment Form) टीबी मरीजों के लिए एक तरह की पोषण सहायता योजना है जिसमें रोगियों व प्रत्येक लाभार्थी को हर महिनें 500 रूपये उपचार के साथ-साथ दिये जाएंगे। निक्षय पोषण योजना 2020 के लिए आप स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण व नामांकन कर सकते हैं जहां से वे अपना इलाज ले रहें हैं।टीबी एक खतरनाक और गंभीर बीमारी है जिससे हर साल लगभग हजारों लोगों की मौत हो जाती है। टीबी के मरीजों की मौत का कारण आज के समय में पोषण से भरपूर खाने की कमी है क्यूंकि टीबी की बीमारी से लड़ने वाली दवाइयाँ तो बहुत है पर कहीं न कहीं अच्छे पोष्टिक भोजन की कमी है। क्यूंकि डॉक्टरों के अनुसार टीबी की दवाइयों के साथ मरीज को अच्छे भोजन की भी बहुत जरूरत होती है और ऐसा ना होने पर कुछ परिस्थितियों में रोगी की मृत्यु तक हो जाती है।

• प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान
लॉन्च की तारीख : 23 सितंबर 2018
उद्देश्य :PMJAY माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के लिए 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा
आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को नगदीरहित और बिना कागजों का 5 लाख तक का मुफ्त उपचार
पूरी जानकारी : पीएम जन आरोग्य अभियान

• प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (PMRSSM)
लॉन्च की तारीख : 1 फरवरी 2018
उद्देश्य :गरीब लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार
आधिकारिक वेबसाइट : https://www.pmjay.gov.in/

• प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
लॉन्च की तारीख : 04 मई 2017
उद्देश्य :वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल के लिए 8% प्रतिवर्ष का निश्चित लाभ प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) ऑनलाइन आवेदन फार्म भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से आमंत्रित किए जा रहे हैं। हालांकि, इच्छुक उम्मीदवार PMVVY पेंशन योजना के लिए ऑफ़लाइन भी LIC शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पेंशन योजना है, जो 10 साल के लिए 8% प्रतिवर्ष का निश्चित लाभ प्रदान करती है।
आधिकारिक वेबसाइट : http://www.licindia.in/

• प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2019
लॉन्च की तारीख : 2003
उद्देश्य : नए एम्स बनाना और सभी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करना
नए एम्स बनाना और सभी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करना जिससे सभी लोगों तक इलाज व उपचार आसानी से पहुंचाया जा सके।
आधिकारिक वेबसाइट : http://pmssy-mohfw.nic.in/

• प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK)
लॉन्च की तारीख : 02 मई 2018
उद्देश्य :अल्पसंख्यक लोगों तक केन्द्रीय व राज्य की सभी योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचाना और उनको मुख्यधारा में लाना।
पीएम जन विकास कार्यक्रम से पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ कर उनका विकास करना
आधिकारिक वेबसाइट : http://www.minorityaffairs.gov.in/

• कृषोंन्नति योजना – हरित क्रांति
लॉन्च की तारीख : 11 मई 2016
उद्देश्य : किसानों की आय में वृद्धि करना
कृषोंन्नति योजना – हरित क्रांति का उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है और कृषि क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ उत्पादन क्षमता का विकास करना है इसमें कुल 11 योजनाओं को शामिल किया गया है – MIDH, NMOOP, NMSA, SMAE, SMSP, SMAM, SMPPQ, IMACES, ISAC, ISAM, NeGP-A जो किसानों का हर तरह से विकास करेंगी।
आधिकारिक वेबसाइट : http://agriculture.gov.in

• राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण योजना (N-YES)
लॉन्च की तारीख : 17 जुलाई 2018
उद्देश्य : सभी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण देना
राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण योजना (N-YES) के पहले चरण में सभी 10वीं और 12वीं के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें उन्हे वेतन भी दिया जाएगा।

• गंगा वृक्षारोपण अभियान
लॉन्च की तारीख : 09 जुलाई 2018
उद्देश्य : गंगा नदी के किनारे पेड़ लगाना
गंगा वृक्षारोपण अभियान से पूरी गंगा नदी के किनारे पेड़-पौधों को लगाना जिससे नदी में जल के स्तर को बढ़ाया जा सके और उसको साफ रखा जा सके। इस अभियान को पीएम नमामि गंगे परियोजना के रूप में शुरू किया गया है।

• वन धन योजना
लॉन्च की तारीख : 14 अप्रैल 2018
उद्देश्य : आदिवासी लोगों के लिए वनों तक सुविधाएं पहुंचाना और वनों का विस्तार करना
केंद्र सरकार ने वनों के विस्तार के लिए 115 जिलों में काम भी शुरू कर दिया है जिससे आदिवासी लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई जा सके और वनों में पेड़-पौधों को काटना भी ना पड़े और इसके लिए सरकार ने 3,000 वन केंद्र भी स्थापित कर दिये हैं।

• सेवा भोज योजना
लॉन्च की तारीख : 01 जून 2018
उद्देश्य : सेवा भोज योजना से धर्मार्थ धार्मिक संस्थाओं पर से वित्तीय दवाब को कम करना है। इसके लिए सरकार ने ऐसी संस्थाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है। जो भोजन में होने वाली चीजें हैं जैसे की घी, तेल, आटा, मैदा, दाल, चावल आदि।
आधिकारिक वेबसाइट : https://ngodarpan.gov.in/

• NMSA के तहत राष्ट्रीय बांस मिशन का पुनर्गठन
लॉन्च की तारीख : 25 अप्रैल 2018
उद्देश्य : बांस के उत्पादन के साथ-साथ किसानों की आय को बढ़ाना
राष्ट्रीय बांस मिशन से सरकारी और गैर सरकारी ज़मीनों पर बांस की खेती को बढ़ावा देना जिससे की किसानों की आय तो बढ़े ही साथ में छोटे, मध्यम और सीमांत किसानों का ध्यान बांस की खेती की ओर हो।
आधिकारिक वेबसाइट : https://nbm.nic.in/

• प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
लॉन्च की तारीख : 2008-09
उद्देश्य : रोजगार को बढ़ावा देना और रोजाना की मजदूरी में


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh